Advertisement
अनंत की खुलेंगी पुरानी फाइलें, होगी आवाज की जांच, कुछ दिन पहले हत्या की सुपारी देने का एक ऑडियो हुआ था वायरल
पटना : मोकामा से निर्दलीय विधायक बाहुबली अनंत सिंह की आवाज की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), पटना ही करेगी. सितंबर तक यह जांच पूरी कर ली जायेगी. कोर्ट ने इस संबंध में आदेश दिया है. पुलिस मुख्यालय को कार्रवाई की पल-पल की खबर दी जा रही है. पूरे मामले पर सरकार की निगाह है. […]
पटना : मोकामा से निर्दलीय विधायक बाहुबली अनंत सिंह की आवाज की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), पटना ही करेगी. सितंबर तक यह जांच पूरी कर ली जायेगी. कोर्ट ने इस संबंध में आदेश दिया है.
पुलिस मुख्यालय को कार्रवाई की पल-पल की खबर दी जा रही है. पूरे मामले पर सरकार की निगाह है. कुछ दिन पहले हत्या की सुपारी देने का एक ऑडियो वायरल हुआ था. पुलिस का दावा है कि ऑडियो में अनंत सिंह शूटरों से बातचीत कर रहे हैं. हत्या की साजिश रचते सुनाई दे रहे हैं. धमकी देने वाले व्यक्ति अनंत सिंह हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए कोर्ट के आदेश पर अनंत सिंह की आवाज का एक अगस्त को एफएसएल पटना में सैंपल लिया गया था.
पुलिस अनंत सिंह से जुड़ी फाइलों की धूल साफ करने में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है : सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार एफएसएल ने इस सैंपल को अनुसंधान पदाधिकारी को सौंप दिया. अनुसंधान पदाधिकारी के अनुरोध पर कोर्ट ने एफएसएल पटना को आदेश दिया है कि वह सैंपल की जांच कर रिपोर्ट दे.
पुलिस के एक आला अधिकारी ने पहचान छिपाने की शर्त पर बताया कि अनंत सिंह के खिलाफ अब तक जितने भी मामले दर्ज हैं, उनमें पुलिस कार्रवाई क्या हुई है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जिन मामलों में पुलिस कार्रवाई ढीली है, उन मामलों में भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अनंत सिंह से जुड़ी फाइलों की ‘धूल साफ’ करने में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है.
10 साल बाद सच साबित हुए आइपीएस अधिकारी अमिताभ : अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47, हैंड ग्रेनेड और गोलियाें की बरामदगी चौंकाने वाला घटनाक्रम नहीं है.
1994 बैच के आइपीएस अधिकारी अमिताभ लाल दास ने 10 साल पहले पुलिस मुख्यालय और तत्कालीन मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बताया था कि अनंत सिंह के नदावां स्थित घर में एके-47 आदि अत्याधुनिक हथियार का जखीरा है. अमिताभ कार्रवाई के लिए आदेश का इंतजार ही करते रह गये. पिछले साल उनको अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दे दी गयी.
सियासत भी हुई तेज : विधायक अनंत सिंह को लेकर सियासत भी तेज हो गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अलावा कांग्रेस और राजद के नेता भी पुलिस कार्रवाई को सरकार का ‘बदला’ बता रहे हैं. राजद के एक विधायक ने प्रभात खबर को बताया कि पुलिस के कुछ अफसर और सत्ताधारी दल के कुछ नेता इस मामले में विशेष रुचि दिखा रहे हैं. अनंत सिंह पर कार्रवाई विधि अनुसार नहीं, सरकार के मन के अनुसार की जा रही है. आवाज का सैंपल देने के बाद अनंत सिंह ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा था कि सरकार साजिश रच रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement