Advertisement
पटना : तीन वर्षों से बिना लिफ्ट व इलेक्ट्रिक पैनल के रह रहे लोग
पूर्वी पटेल नगर के रोड नंबर-छह में साई बसेरा अपार्टमेंट का मामला पटना : जय शिव गुरु इन्फ्राटेक की ओर से पूर्वी पटेल नगर के रोड नंबर-छह में जी प्लस तीन फ्लोर के साई बसेरा नामक अपार्टमेंट के लोग आज भी समस्या झेल रहे हैं. अपार्टमेंट में आधा-अधूरा निर्माण कार्य होने के बावजूद बिल्डर ने […]
पूर्वी पटेल नगर के रोड नंबर-छह में साई बसेरा अपार्टमेंट का मामला
पटना : जय शिव गुरु इन्फ्राटेक की ओर से पूर्वी पटेल नगर के रोड नंबर-छह में जी प्लस तीन फ्लोर के साई बसेरा नामक अपार्टमेंट के लोग आज भी समस्या झेल रहे हैं. अपार्टमेंट में आधा-अधूरा निर्माण कार्य होने के बावजूद बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों को वर्ष 2016 से हैंड ओवर करना शुरू कर दिया.
स्थिति यह है कि छह फ्लैटों की बिल्डिंग में तीन फ्लैटों के खरीदारों को बिल्डर ने रजिस्ट्री कर दी है. वहीं, तीन फ्लैटों के खरीदार बिना रजिस्ट्री कराये ही रह रहे हैं. बिल्डर ने एग्रीमेंट के अनुसार पार्किंग के फ्लोरिंग, लिफ्ट, जेनरेटर, इलेक्ट्रिक पैनल, बाउंड्री और गेट नहीं लगाया है. फ्लैट खरीदार पिछले तीन वर्षों से बिना लिफ्ट व जेनरेटर व इलेक्ट्रिक पैनल के रहने को मजबूर हैं.
लिफ्ट के सामान रखे-रखे हो रहे हैं खराब
जी प्लस तीन फ्लोर की बिल्डिंग में लिफ्ट का प्रावधान नहीं होता है. लेकिन, बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों के साथ एक हजार के स्टांप पेपर पर लिफ्ट लगाने का एग्रीमेंट किया.
इस एग्रीमेंट के अनुसार बिल्डर ने 60-70 हजार रुपये के लिफ्ट के सामान भी मंगवा लिये, जो अब खराब हो रहे हैं. इतना ही नहीं, बिल्डिंग में इलेक्ट्रिक पैनल नहीं है. इस कारण फ्लैट खरीदारों ने अपने स्तर से बिजली का मीटर लगाया है, जिससे वे बिजली का उपयोग कर रहे हैं.
ग्राउंड फ्लोर की फ्लोरिंग नहीं, पार्किंग का भी नहीं किया गया है बंटवाराबिल्डर ने फ्लैट खरीदारों को झांसा देकर फ्लैट हैंड ओवर करना शुरू कर दिया था. हैंड ओवर करते समय एग्रीमेंट भी किया कि एक महीने के भीतर बचा कार्य पूरा कर देंगे.
लेकिन, बिल्डर ने अब तक मूलभूत सुविधाओं को पूरा नहीं किया. स्थिति यह है कि फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर के पैसा काट कर अपने स्तर से बाउंड्री, मेन गेट में दरवाजा, पार्किंग की फ्लोरिंग आदि कार्य पूरा कराया. लेकिन, बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों के बीच पार्किंग का बंटवारा नहीं किया है. स्थिति यह है कि जैसे-तैसे लोग खाली जगह देकर वाहन खड़ा करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement