Advertisement
पटना : माउंट कार्मेल व वीमेंस कॉलेज की बाउंड्री से चार मीटर छोड़कर बनेंगे सड़क-नाला
बेली रोड से हुई अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के पहले दिन की शुरुआत पटना : शहर में पंद्रह दिवसीय अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान की शनिवार से शुरुआत हो गयी. यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा. अभियान के पहले दिन प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व डीएम कुमार रवि सहित पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने बेली रोड […]
बेली रोड से हुई अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के पहले दिन की शुरुआत
पटना : शहर में पंद्रह दिवसीय अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान की शनिवार से शुरुआत हो गयी. यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा. अभियान के पहले दिन प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व डीएम कुमार रवि सहित पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने बेली रोड से अभियान की शुरुआत करते हुए इसका जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिये.
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बेली रोड पर माउंट कार्मेल स्कूल और पटना वीमेंस कॉलेज के सामने अनावश्यक रूप से घेरकर रखी गयी जमीन के इस्तेमाल का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने बताया कि कॉलेज की बाउंड्री के बाद चार फुट की जमीन छोड़ कर लगभग दो मीटर का नाला निर्माण किया जायेगा.
इसके ऊपर लगभग 10 फुट का फुटपाथ बनेगा. इसमें जितनी जमीन खाली होती है, उस पर सड़क चौड़ीकरण किया जायेगा. आयुक्त ने वीमेंस कॉलेज के आगे बने फुट ओवरब्रिज के उत्तर तरफ के ड्रॉप को आगे शिफ्ट करने का निर्देश संबंधित निर्माण कंपनी सेल-वेल कंपनी के मैनेजर को दिया. सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए कार्मेल स्कूल व वीमेंस कॉलेज के आगे बने फुटपाथ और पार्किंग एरिया साफ कराया गया.
बिहार म्यूजियम के सामने हुई सड़कों की नापी : अभियान के दौरान बेली रोड की सड़कों की नापी की गयी. बिहार म्यूजियम से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक अधिकारियों ने पैदल ही घूम कर सड़कों की स्थिति देखी.
इस दौरान सड़कों की सही चौड़ाई और फुटपाथ की चौड़ाई को भी ध्यान से देखा गया. आयुक्त ने बेली रोड ऑफिसर्स फ्लैट के सामने गेल द्वारा जमा किये गये गैस पाइप को 24 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश गेल के पदाधिकारियों को दिया. पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को फुटपाथ में पेभर ब्लॉक बनाने का निर्देश भी दिया गया.
अतिक्रमित क्षेत्र पर लगे हैं लाल निशान : प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि बेली रोड में सगुना मोड़ से डाकबंगला चौराहा तक फ्रेजर रोड, बोरिंग रोड चौराहा से पाटलिपुत्र गोलंबर तक मापी की गयी है. अतिक्रमित क्षेत्र पर लाल निशान भी लगाये गये हैं. बिहार म्यूजियम के सामने, माउंट कार्मेल स्कूल से नियोजन भवन के बीच अतिक्रमित सड़कों पर निशान लगा कर मापी गयी गयी है. इन जगहों पर बने फुटपाथ को नापा गया है. निर्देश दिया कि बिहार म्यूजियम के सामने यू टर्न म्यूजियम के सामने न हो.
म्यूजियम के सामने जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश
पटना वीमेंस कॉलेज के सामने 4 फुट जमीन छोड़कर दो मीटर चौड़े नाले का निर्माण किया जायेगा इसके ऊपर 10 फुट चौड़ा फुटपाथ बनेगा
ऑफिसर्स फ्लैट के सामने गेल द्वारा जमा किये गैस पाइप को 24 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश गेल के पदाधिकारियों को दिया गया
फुटपाथ को नापा गया है. निर्देश दिया गया कि बिहार म्यूजियम के सामने बनाया जा रहा यू टर्न म्यूजियम के ठीक सामने न हो
म्यूजियम के सामने होगी पार्किंग
आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी और न्यू कैपिटल डिवीजन के कार्यपालक पदाधिकारी को म्यूजियम के सामने की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा कर वहां की पार्किंग व्यवस्था को ठीक कराने का निर्देश दिया.
इसके अलावा महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड को निर्देश दिया कि बेली रोड में ऑफिसर्स फ्लैट के सामने टेलीफोन मशीन को दो दिनों के अंदर हटा लें. साथ ही बेली रोड में नियोजनालय भवन के नजदीक भारत पेट्रोलियम पंप के संचालक पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात की गयी और अतिक्रमण को भी खाली कराया गया.
विभिन्न स्थलों पर शेल्टर का निर्माण
इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थलों पर 150 वेंडिंग शेल्टर का निर्माण कराया जा रहा है. 44 वेडिंग शेल्टर का निर्माण कार्य शुरू है और 45 वेल्डिंग शेल्टर का निर्माण कार्य सितंबर में पूरा हो जायेगा. इन वेंडिंग शेल्टर में सड़क के किनारे से हटाये गये वेंडरों को शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही बताया कि 74 और 91 स्थानों पर पार्किंग और नो पार्किंग जोन बनाया जायेगा, जिसे साइनेज लगा कर पार्किंग जोन और नो पार्किंग जोन अंकित किया गया है. नो पार्किंग जोन में जो भी गाड़ियां पार्क की जायेगी उन्हें प्रशासन द्वारा उठा लिया जायेगा और वाहन मालिक से जुर्माना लिया जायेगा.
इधर से मत जाइए, ट्रैफिक वन वे है
पटना : मत जाइये, इधर से ट्रैफिक वन वे है. शनिवार को दिन भर बदली ट्रैफिक व्यवस्था से अनजान लोग बार बार स्टेशन रोड से जमाल रोड की ओर जाने का प्रयास करते रहे और ऐसे लोगों को जमाल रोड मुहाने पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस बार बार चेतावनी देते हुए भट्टाचार्या रोड होकर डाकबंगला की ओर जाने के लिए कहती दिखी.
करबिगहिया मोड़ पर भी यही स्थिति थी. मीठापुर से पटना जंक्शन के करबिगहिया गेट की ओर से होते हुए राजेंद्र नगर, अगमकुआं और पुरानी बाइपास रोड की ओर जाने वाले वाहनों को जीपीओ के ऊपर हनुमान मंदिर के सामने ऊपरी पुल से चिरैयाटाड़ फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जाने के लिए
कहा जा रहा था. दोनों की जगह वन वे करने से ट्रैफिक का परिचालन किसी तरह बाधित नहीं दिखा और न ही वाहनों की लंबी कतार या जाम लगी क्योंकि शनिवार होने की वजह से वाहनों का लोड सामान्य से कम था.
दिन में दो तीन-बार बारिश होने के कारण भी आवागमन कम रहा. बाइक को बीच बीच में प्रतिबंधित दिशा से होकर जाने की छूूट मिलने के कारण भी लोगों को परेशानी नहीं हुई. लेकिन सोमवार को जब ट्रैफिक लोड सामान्य से अधिक होगा, इस व्यवस्था की परीक्षा होगी कि जाम से निजात दिलाने में यह कितना सक्षम है.
बदली व्यवस्था
शनिवार को मीठापुर करबिगहिया पथ और जमाल रोड में सुबह आठ बजे ट्रैफिक पुलिस के तैनात होने के साथ ही वन वे व्यवस्था लागू कर दी गयी जो रात नौ बजे तक लागू रही. नयी व्यवस्था में एग्जीबिशन रोड से जमाल रोड में जाने का मार्ग वन वे कर दिया गया है. साथ ही मीठापुर से करबिगहिया ट्रैफिक वन वे कर दिया गया है. ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि नयी व्यवस्था स्थायी रूप से लागू कर दी गयी है.
मैंगल्स रोड और अशोक राजपथ में अभियान आज
पटना : बेली रोड के साथ रविवार को मैंगल्स रोड और अशोक राजपथ में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. इसके अंतर्गत शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग के दवारा चिह्नित किये गये स्थलों के भीतर स्थित स्थायी और अस्थायी निर्माण को हटाया जायेगा. कई अन्य सड़कों को वन वे करने पर भी विचारट्रैफिक पुलिस पीरबहोर, कंकड़बाग और छज्जुबाग क्षेत्र के कुछ अन्य सड़कों को भी वन वे करने पर विचार कर रही है. हालांकि पूरे अध्ययन के बाद ही इस संदर्भ में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement