36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा का मनचलों ने पकड़ा हाथ, ग्रामीणों ने की िपटाई

फुलवारीशरीफ : पटना के संपतचक में कोचिंग से लौट रही छात्रा का पीछा करना दो मनचलों को काफी महंगा पड़ गया. कई दिनों से पीछा करने और अश्लील फब्तियां सुन- सुन के आजिज छात्रा ने मनचलों को सबक सिखाने की ठान ली और मौके पर शोर मचाकर ग्रामीणों से उनकी पिटाई करा दी. ग्रामीणों ने […]

फुलवारीशरीफ : पटना के संपतचक में कोचिंग से लौट रही छात्रा का पीछा करना दो मनचलों को काफी महंगा पड़ गया. कई दिनों से पीछा करने और अश्लील फब्तियां सुन- सुन के आजिज छात्रा ने मनचलों को सबक सिखाने की ठान ली और मौके पर शोर मचाकर ग्रामीणों से उनकी पिटाई करा दी. ग्रामीणों ने दोनों मनचलों की जमकर पिटाई शुरू की.

इसी बीच जानकारी मिलते ही पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस ने मनचलों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले की तहकीकात के बाद छात्रा की शिकायत पर दोनों मनचलों को जेल भेज दिया. घटना सोमवार शाम की है.
जानकारी के मुताबिक गौरीचक थाना अंतर्गत कंडाप गांव से 15 वर्षीया छात्रा रोजाना कोचिंग पढ़ने संपतचक जाती थी. कोचिंग से वापस लौटने पर इलाहीबाग बैरिया निवासी दो मनचले उसके पीछे पड़ जाते और रास्ते में परेशान करते थे. सामाजिक लोकलाज के चलते छात्रा काफी दिनों से इनकी हरकतों को सहती रही. इससे मनचलों की हरकतें और बढ़ती ही जा रही थीं.
कोचिंग से वापसी में फिर दोनों मनचले लड़के छात्रा का पीछा करते हुए उसके गांव तक पहुंच गये और मौका देख मनचलों छात्रा का हाथ पकड़ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद किसी तरह छात्रा दौड़ते हुए भागी और गांव के मंदिर पर बैठे ग्रामीणों को मनचलों के बारे में शोर मचाकर बचाने की गुहार लगायी.
अपनी व्यथा बताकर छात्रा फूटफूटकर बिलखने लगी . गांव की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ से ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा . इधर ग्रामीणों को जमा होता देख मनचले खिसकने लगे ,लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़कर दोनों मनचलों को पकड़ा और जमकर लात- घूंसे की बरसात कर दी.
इस बीच इसकी जानकारी किसी ने गौरीचक थाने की पुलिस को दे दी. सूचना पाकर गौरीचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मनचलों को गिरफ्तार कर लिया. गौरीचक थानेदार ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अब्बदुलाचक निवासी मनचले दीपक व टीपू को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया.
दानापुर में जमादार के साथ मारपीट, गिरफ्तार
दानापुर. सोमवार की रात पेठिया बाजार में जमादार विजय कुमार सिंह एक पूर्व के मामले में जांच के लिए पेठिया बाजार गये थे. इसी दौरान पेठिया बाजार निवासी सुनील समेत तीन-चार लोगों ने जमादार विजय के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगे.
जमादार विजय ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी के साथ हाथापाई व मारपीट करने वाले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.
पुलिस ने आरोपित सुनील के भाई सेठी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के साथ हाथापाई व मारपीट करने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें