पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि तथाकथित महागठबंधन चुनाव के बाद टूट कर बिखर जायेगा. ऐसा हो भी रहा है. महागठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे को कोसने में लगी हैं.
Advertisement
अब महागठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे को कोसने में लगीं – संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि तथाकथित महागठबंधन चुनाव के बाद टूट कर बिखर जायेगा. ऐसा हो भी रहा है. महागठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे को कोसने में लगी हैं. हम के जीतनराम मांझी ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. अब […]
हम के जीतनराम मांझी ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. अब उनको महागठबन्धन रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस बिहार में हार का पूरा ठीकरा आरजेडी पर फोड़ रही है. तेजस्वी यादव को इस पूरे हार का जिम्मेदार माना जा रहा है और तेजस्वी हैं कि अपनी गलती को माने को तैयार नही हैं. हर की जिम्मेदारी लेने की बारी आयी तो तेजस्वी पलायन कर गये.
सिंह ने कहा कि बिना मकसद, बिना उद्देश्य, बिना लक्ष्य, बिना एजेंडा, बिना नेतृत्व को लेकर महागठबंधन बनाया गया था. देश स्तर पर राहुल गांधी को जिम्मेदारी दी गयी थी. राहुल गांधी ने अपनी जिम्मेदारी ली. लोकसभा चुनाव में हार को स्वीकारा और इस्तीफा दे दिया. जबकि, तेजस्वी यादव हारे भी और हार मानने को तैयार भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ महागठबंधन टूट रहा है. वह भी वक्त आयेगा कि आरजेडी भी बिखर जायेगा.
उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास ना तो नेता है और ना ही नेतृत्व है. जिसके खिलाफ महागठबंधन ने अपनी एकता बनायी थी और छोटे-छोटे दल भी एक टूटू हुए नाव पर सवार हो गये. लेकिन, वो ये नही समझ पाये कि एनडीए की एकता मजबूत है और इसी एकता के बदौलत पूरे बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 लोकसभा की सीटों पर जीत का परचम लहराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement