18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोन में नहाने गये सात छात्र डूबे, दो सगे भाइयों की मौत

बिहटा : रविवार को बिहटा सोन नद में छह लेन पुल के नजदीक दो बजे के करीब स्नान करने आये परेव गांव के सात छात्रों में से दो सगे भाइयों की डूब कर मौत हो गयी. इस दौरान डूब रहे तीसरे युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया. जबकि, चार छात्रों ने तैरकर अपनी जान बचायी. […]

बिहटा : रविवार को बिहटा सोन नद में छह लेन पुल के नजदीक दो बजे के करीब स्नान करने आये परेव गांव के सात छात्रों में से दो सगे भाइयों की डूब कर मौत हो गयी. इस दौरान डूब रहे तीसरे युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया. जबकि, चार छात्रों ने तैरकर अपनी जान बचायी. घटना के बाद मृतक दोनों भाइयों में एक के शव को गांव के गोताखोर ने एक घंटा के अंदर ढूंढ़ निकाला. जिसकी पहचान 9वीं कक्षा के 14 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में हुई है.

जबकि, उसका भाई इंटर का छात्र 16 वर्षीय चंदन कुमार है. दोनों कुंदन व चंदन परेव गांव निवासी श्रीभगवान राम के पुत्र हैं. घटना की सूचना पर परेव गांव में कोहराम मच गया. लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस व सीओ को दी. इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया. देर रात तक शव की तलाश जारी थी.
आपदा के तहत मिलेगा मुआवजा : सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों युवकों की मौत को लेकर पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मुआवजा दिया जायेगा. सीमा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. अगर मामला पटना जिले का होगा, तो बिहटा से कार्रवाई होगी. कहीं घटनास्थल कोइलवर में होगी, तो उसकी प्रक्रिया वहीं से पूरी होगी.
एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश के लिए जुटी एसडीआरएफ की टीम
सोन नद में छह लेन पुल के नजदीक हुआ हादसा
मां का रो-रो कर बुरा हाल
सोन नद में हुई इस हृदयविदारक घटना में अपने दो पुत्रों को एक साथ खोने के बाद मां पार्वती व पिता श्रीभगवान का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता ने बताया कि चार पुत्रों में करण सबसे बड़ा, दूसरा चंदन, तीसरा कुंदन व सबसे छोटा कुणाल हैं.
एक बेटी काजल है. दोनों माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश मेहनत-मजदूरी कर करते हैं. इसमें चंदन बड़ा होनहार था. जिससे उसके पिता को आने वाले दिनों में परिवार के उत्थान की आशा थी. लेकिन, इस घटना ने उनके सपनों को तोड़ कर रख दिया.
अचानक गहरी खाई में चले गये
बताया जाता है कि परेव गांव से स्नान करने को लेकर मृतक दोनों भाई चंदन व कुंदन के साथ उसके दोस्त धर्मदेव कुमार, आकाश, मिथुन, अजीत व नीतीश गये थे. एक साथ तीन दोस्त चंदन व कुंदन के साथ धर्मदेव स्नान करने उतरे थे. तभी अचानक वह गहरी खाई में चले गये और डूबने लगे. तीनों में एक धर्मदेव को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि चंदन व कुंदन डूब गये.
बिहटा पुलिस ने शव को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि घटनास्थल के बारे में बताया गया है कि वह भोजपुर जिले के कोइलवर थाने में पड़ता है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें