पटना : राज्य सरकार में उद्योग विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि जीवन को बचाना है तो पौधे लगाएं. उन्होंने जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है. इस माॅनसून में डेढ़ करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य है. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण भूगर्भ जल के स्तर में कमी आयी है जिससे लोगों को पीने का पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.
Advertisement
जीवन को बचाना है तो पौधे लगाएं : रजक
पटना : राज्य सरकार में उद्योग विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि जीवन को बचाना है तो पौधे लगाएं. उन्होंने जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है. इस माॅनसून में डेढ़ करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य है. […]
इस संकट से निकलने का एकमात्र रास्ता पौधारोपण है. महानगर जदयू ने दस हजार पौधे लगाने की घोषणा की है. वे शनिवार को महानगर जदयू के राजेंद्र नगर में ऑनलाइन-ऑफलाइन सदस्यता अभियान सह पौधा वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
इस अवसर पर महानगर जदयू अध्यक्ष कमाल परवेज ने कहा पूरे पटना महानगर में ऑनलाइन-ऑफलाइन सदस्यता के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस दौरान सभा की अध्यक्षता व संचालन अनंत अरोड़ा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement