पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड के समीप फ्लाई ओवर के नीचे बुधवार की सुबह छह बजे तेज गति से आ रही टेंपो पलट गयी. जिसके कारण टेंपो में सवार यात्री संजय कुमार ठाकुर व बुजुर्ग महिला पार्वती देवी (70) को काफी चोटें आयी. दोनों को इलाज के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां बुजुर्ग महिला पार्वती देवी की मौत हो गयी. हालांकि महिला की पहचान उस समय नहीं हुई. लेकिन महिला के बेटे देवराज ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की फोटो को डाला और गायब होने की जानकारी दी.
Advertisement
तेज चलाने के दौरान पलटा टेंपो, बुजुर्ग महिला की मौत
पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड के समीप फ्लाई ओवर के नीचे बुधवार की सुबह छह बजे तेज गति से आ रही टेंपो पलट गयी. जिसके कारण टेंपो में सवार यात्री संजय कुमार ठाकुर व बुजुर्ग महिला पार्वती देवी (70) को काफी चोटें आयी. दोनों को इलाज के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पीएमसीएच […]
इसके बाद महिला की पहचान कर ली गयी. महिला कंकड़बाग की रहने वाली है. देवराज जिला प्रशासन के लिए फोटोग्राफी का काम करता है. इस मामले में यात्री संजय कुमार ठाकुर के बयान के आधार पर ट्रैफिक थाने में चालक सबलपुर निवासी शशिभूषण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. और, गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को जेल भेज दिया गया है और टेंपो को जब्त कर ली गयी है.
सिपारा से टेंपो लेकर कच्ची दरगाह की ओर जा रहा था चालक : बताया जाता है कि महिला परसा से अपने कंकड़बाग स्थित घर पर आ रही थी. उन्होंने सिपारा से टेंपो में सवार हुई . इसी दौरान चालक तेज गति से अपनी गाड़ी को ला रहा था.
जिसके कारण गाड़ी पलट गयी और बुजुर्ग महिला समेत दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. महिला के पास से एक टिफिन बॉक्स व कुछ सामान बरामद किया गया था. हालांकि पहचान नहीं होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सुरक्षित रख दिया था. बाद में पार्वती देवी के रूप में उनकी पहचान हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement