Advertisement
बिहार निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में 1288 करोड़ के निवेश को क्लीयरेंस
पटना : राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की मंगलवार को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 प्रस्तावों को स्टेज वन का क्लीयरेंस मिल गया. इसके तहत राज्य में 1288 करोड़ रुपये के निवेश होंगे. सबसे अधिक 13 प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में हैं. इसमें 1044 करोड़ के निवेश होंगे. बैठक में तीन […]
पटना : राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की मंगलवार को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 प्रस्तावों को स्टेज वन का क्लीयरेंस मिल गया. इसके तहत राज्य में 1288 करोड़ रुपये के निवेश होंगे. सबसे अधिक 13 प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में हैं. इसमें 1044 करोड़ के निवेश होंगे.
बैठक में तीन प्रस्तावों को वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस मिल गया है. इसमें 46.45 करोड़ के निवेश होंगे. राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में प्लास्टिक एवं रबर के दो प्रपोजल को स्टेज वन का क्लीयरेंस मिला. इसमें 6.11 करोड़ के निवेश होंगे. इसके अलावा टेक्सटाइल के दो प्रपोजल में 1.42 करोड़ और पर्यटन के एक प्रपोजल में 3.55 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव को स्टेज वन का क्लीयरेंस मिल गया है.
बैठक में खाद्य प्रसंस्करण के दो प्रपोजल, जिसमें 45.38 करोड़ का निवेश होंगे, इन्हें वित्तीय प्रोत्साहन का क्लीयरेंस मिला. प्लास्टिक एवं रबर के एक प्रस्ताव को वित्तीय प्रोत्साहन का क्लीयरेंस मिला, इसमें 1.07 करोड़ के निवेश होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement