Advertisement
अगली जंग के लिए राजनीतिक दलों में अभी से ही कवायद शुरू, विभिन्न दलों ने विस चुनाव को ध्यान में रखकर शुरू की तैयारी
अतिपिछड़ों और दलितों को गोलबंद करने में जुटा जदयू पटना : राज्य में जदयू इन दिनों अतिपिछड़ा और दलित मतदाताओं की गोलबंदी के प्रयास में जुटा है. साथ ही इस वर्ग को पंचायत से संसद तक उचित प्रतिनिधित्व देने की रणनीति के तहत काम कर रहा है. इसे विधानसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा […]
अतिपिछड़ों और दलितों को गोलबंद करने में जुटा जदयू
पटना : राज्य में जदयू इन दिनों अतिपिछड़ा और दलित मतदाताओं की गोलबंदी के प्रयास में जुटा है. साथ ही इस वर्ग को पंचायत से संसद तक उचित प्रतिनिधित्व देने की रणनीति के तहत काम कर रहा है. इसे विधानसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है.
फिलहाल अतिपिछड़ों और दलितों को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने संभाला हुआ है. वे लोकसभा चुनाव के पहले से ही जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. साथ ही सभी जिलों में बैठक कर इस वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि राज्य में अतिपिछड़ा मतदाताओं की संख्या करीब कुल मतदाताओं के करीब 28 फीसदी है.
वहीं, दलितों की संख्या करीब 16 फीसदी है. ऐसे में जदयू यदि मतदाताओं के इस वर्ग को साधने में सफल होता है, तो करीब 44 फीसदी मतदाताओं का उसका वोट बैंक तैयार हो जायेगा. वहीं, राज्य में उच्च वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था देकर इस वर्ग को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही साध चुके हैं. यह किसी भी चुनाव के लिए निर्णायक होगा.
क्या कहते हैं सामाजिक-राजनीतिक विशेषज्ञ : सामाजिक-राजनीतिक मामलों के जानकार और एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक डॉ डीएम दिवाकर कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोशल इंजीनियरिंग में माहिर हैं. राजद के कमजोर पड़ने से पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय को जदयू अपने पाले में करना चाहता है. वहीं राजद को हराने में उच्च वर्ग ने पहले की नीतीश कुमार का साथ दिया था.
भाजपा से समझौता होने के बाद जदयू को लाभ हुआ है. लोकसभा में दो की जगह 16 सांसद हो गये. इसके बावजूद अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए जदयू तीन तलाक, धारा 370 और सिविल कोड के मुद्दों पर भाजपा से अलग चल रहा है. इन वर्गों को अपने पाले में कर जदयू इस तरह मजबूत बनना चाहता है कि यदि भाजपा से उसे अलग होना पड़े तो वह बेहतर स्थिति में रह सके.
11 अगस्त के बाद शुरू होगा भाजपा का सहयोग कार्यक्रम
पटना : भाजपा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘सहयोग’ 11 अगस्त के बाद से फिर शुरू होगा. हालांकि, इसकी तारीख की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. 11 अगस्त तक पार्टी का सदस्यता अभियान है.
इस वजह से इसके बाद से ही सहयोग कार्यक्रम शुरू हो पायेगा. इसकी तारीख निर्धारित करने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की आला अधिकारियों के साथ बैठक होने वाली है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा का सदस्यता अभियान 11 से बढ़कर 15 अगस्त तक हो सकता है. पार्टी का यह बेहद ही महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम अप्रैल से ही बंद है.
अप्रैल की शुरुआत में एक दो कार्यक्रम हुए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के कारण सभी मंत्रियों का दौरा क्षेत्रों में ही जोरदार तरीके से शुरू होने की वजह से यह स्थगित हो गया. पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य विधानमंडल का सत्र शुरू हो गया.
इसके बाद सदस्यता अभियान में सभी नेताओं खासकर मंत्रियों की अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटी लगी हुई है. इस कारण यह शुरू नहीं हो पा रहा है. मालूम हो कि सहयोग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोग खासकर पार्टी के सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान कराना है. इसके तहत मंत्री से आम लोगों का सीधा संवाद होता है और उनकी समस्याओं पर फौरी कार्रवाई होती है.
इसके तहत प्रत्येक सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक दिन कोई दो मंत्री पार्टी कार्यालय में बैठते थे और आम लोगों से सीधे रूबरू होते थे. इसके बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
डाॅ अरुण की पार्टी की बैठक में पहुंचीं रेणु कुशवाहा व नरेंद्र
पटना : जहानाबाद के पूर्व सांसद डाॅ अरुण कुमार की राष्ट्रीय समता पार्टी की बैठक में पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा और जदयू नेता नरेंद्र सिंह शािमल हुए. रासपा की राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक डॉ अरुण के आवास पर हुई.
इसमें संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान व जिला सम्मेलन कराने पर चर्चा हुई. सम्मेलन की शुरुआत 17 अगस्त से भागलपुर से होगी. भोजपुर में 31 अगस्त को अंतिम सम्मेलन होगा. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के संयोजक व पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने तीन तलाक पर केंद्र के निर्णय को सही ठहराया.
उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम समाज की महिलाएं सशक्त होंगी. पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह अलमस्त ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए हर बूथ पर यूथ तैयार किया जायेगा. इस मौके पर ऋतुराज कुमार, हरेराम पासवान, विज्ञान स्वरूप सिंह, रविशंकर शर्मा, खुर्शीद अनवर, विजय बहादुर सिंह,मनोज कुमार गुड्डू मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement