पटना : बिहार के राज्यपाल फागु चौहान शनिवार को राजधानी पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय पहुंच कर पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान के छोटे भाई स्व रामचंद्र पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके असामयिक निधन पर संवेदन व्यक्त की.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के परिवार से हमारा पुराना संबंध है. हमलोग वर्ष 1985 में ही चुनाव लड़े थे. साथ-साथ रहते थे. जमीन पर चादर बिछा कर साथ-साथ सोते थे. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कारण श्राद्धकर्म के मौके पर उपस्थित नहीं हो सके. रामचंद्र पासवान के निधन से हम सभी दुखी हैं.
छोटे भाई के असामयिक निधन पर राज्यपाल की संवेदना पर एलजेपी अध्यक्ष की आंखें नम हो गयीं. छोटे भाई को याद कर उनकी आंखों से आंसू छलक आये. उन्होंने कहा कि रामचंद्र हमारे छोटे भाई थे. हमें छोड़कर चले गये. वो जहां भी गये हैं. वहां पर सुखी रहें. यही मेरा आशीर्वाद है. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर भी अपना दर्द बयां किया. उन्होंने लिखा कि 'प्रिय रामचंद्र, तुम कहां चले गये, हम लोगों को मालूम नहीं. तुम जहां हो, खुश रहो. तुम्हारी याद हमेशा आयेगी.'