Advertisement
पटना : बीएसएनएल में नहीं मिला समय पर वेतन
कॉरपोरेट ऑफिस से वेतन रिलीज होने में एक सप्ताह होगी देर पटना : बीएसएनएल के लगभग 4500 कर्मचारियों और अधिकारियों के जुलाई माह का वेतन गुरुवार को भी उनके बैंक खाते में नहीं आ सका. वेतन खाते में न आने से बीएसएनएल के कर्मचारियों और अधिकारियों में चिंता व्याप्त है. मिली जानकारी के अनुसार माह […]
कॉरपोरेट ऑफिस से वेतन रिलीज होने में एक सप्ताह होगी देर
पटना : बीएसएनएल के लगभग 4500 कर्मचारियों और अधिकारियों के जुलाई माह का वेतन गुरुवार को भी उनके बैंक खाते में नहीं आ सका. वेतन खाते में न आने से बीएसएनएल के कर्मचारियों और अधिकारियों में चिंता व्याप्त है.
मिली जानकारी के अनुसार माह के 30 या 31 तारीख तक वेतन आ जाता है, लेकिन इस बार पहली तारीख को भी वेतन नहीं आया है. इससे पूर्व फरवरी में बीएसएनएल आर्थिक तंगी के कारण समय पर वेतन नहीं दे पाया था. किसी तरह से 15 मार्च तक भुगतान हो पाया था. यह दूसरा मौका है, जब कंपनी समय पर वेतन भुगतान नहीं कर पा रही है. टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन के श्रवण कुमार दुबे ने बताया कि वेतन आने में कम-से-कम एक सप्ताह लगेगा, क्योंकि वेतन काॅरपोरेट ऑफिस से आता है.
पहले होगा वेंडरों के बकाये का भुगतान
पहले वेंडरों के बकाये का भुगतान होगा. उसके बाद ही वेतन मिलेगा. ऐसा नहीं होने पर सर्विस पूरी तरह बाधित हो जायेगी. बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय सचिव बैकुंठ प्रसाद सिंंह ने कहा कि समय पर वेतन नहीं देना कर्मियों का मनोबल तोड़ने का प्रयास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement