31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : घर में क्लिनस्वीप की तैयारी

प्रो कबड्डी. पहले मैच में जयपुर को हराने में जुटे पटना पायरेट्स पटना : प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के पटना चरण की शुरुआत तीन अगस्त को होगी. इसके लिए पटना पायरेट्स की टीम जमकर अभ्यास कर रही है. घर में चारों मैचों जीतकर पटना टीम क्लिनस्वीप करना चाहेगी. गुरुवार को टीम ने सुबह के सत्र […]

प्रो कबड्डी. पहले मैच में जयपुर को हराने में जुटे पटना पायरेट्स
पटना : प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के पटना चरण की शुरुआत तीन अगस्त को होगी. इसके लिए पटना पायरेट्स की टीम जमकर अभ्यास कर रही है. घर में चारों मैचों जीतकर पटना टीम क्लिनस्वीप करना चाहेगी. गुरुवार को टीम ने सुबह के सत्र में पाटलिपुत्र खेल परिसर में बने कबड्डी कोर्ट पर कोच राम मेहर सिंह के देखरेख में तकनीकी अभ्यास किया. इस दौरान कप्तान प्रदीप नरवाल और जैंग कुन ली ने रेडिंग में होनेवाली गलतियों पर काम किया.
इस मुकाबले के लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हाल को संवारने का काम अंतिम चरण में है. शनिवार को इस सीजन में तीन मैचों में अपराजय रही जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना मेजबान पटना पाइरेट्स से होगा. दोनों टीमें मुंबई चरण में शानदार जीत दर्ज कर राजधानी पहुंची हैं. ऐसे में पटना के कबड्डी प्रेमियों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा और उम्मीद की जा रही है कि जयपुर के रेडरों को दबोचने में पटना के डिफेंडर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ं
पिछले छह सीजन में पटना की सबसे बड़ी कमजोरी रही डिफेंस अब इस टीम की ताकत बन गयी है. इस सत्र में अब तक खेले तीन मैचों में मिली दो जीत में डिफेंडरों ने अहम भूमिका निभायी है. लेफ्ट कार्नर से जयदीप व राइट से हादी स्ट्रोक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
चैंपियन बनने की है पूरी तैयारी: प्रदीप
पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल ने कहा टीम एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए तैयार है. इसके लिए सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत की है. कोच राम मेहर की देखरेख में खिलाड़ियों ने तकनीक और फिटनेस पर काफी काम किया है. टीम संतुलित है और तीन अगस्त से घरेलू मैदान पर शुरू होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर पटना वासियों को तोहफा देंगे.
उन्होंने कहा पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज हैं. पायरेट्स के कप्तान ने कहा हम अपने घरेलू दर्शकों के बीच खेलेंगे, जिसका फायदा हमें मिलेगा. हमने विपक्षी टीमों के खिलाफ रणनीति तैयार की है और अगर हम मैदान पर उसे उतार सके तो हमें चारों मुकाबले में जीत दर्ज करने से कोई नहीं रोक सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें