Advertisement
मसौढ़ी : शराब की भट्ठी तोड़ने गयी पुलिस पर किया पथराव
ग्रामीणों ने पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे तोड़े मसौढ़ी : थाना के चूल्हाईचक मुसहरी में गुरुवार को शराब की भट्ठी तोड़ने गयी पुलिस की गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा की गयी पत्थरबाजी में पुलिस की दोनों गाड़ियों के शीशे फूट गये. हालांकि इसमें किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की […]
ग्रामीणों ने पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे तोड़े
मसौढ़ी : थाना के चूल्हाईचक मुसहरी में गुरुवार को शराब की भट्ठी तोड़ने गयी पुलिस की गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा की गयी पत्थरबाजी में पुलिस की दोनों गाड़ियों के शीशे फूट गये. हालांकि इसमें किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है. थानाध्यक्ष सीताराम साह के नेतृत्व में दो बोलेरो गाड़ियों पर सवार होकर पुलिस चूल्हाईचक मुसहरी में शराब की भट्ठी तोड़ने गयी थी. इस दौरान पुलिस चूल्हाईचक मुसहरी गांव के पास सड़क किनारे दोनों गाड़ी खड़ी कर गांव के अंदर चली गयी. गाड़ी के पास उसके चालक व दो पुलिस वाले थे.
इधर पुलिस चूल्हाईचक मुसहरी में शराब भट्ठी तोड़ने में लगी थी और उधर इसके विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया. हमला देख गाड़ी के चालक व वहां मौजूद दोनों पुलिस वाले अपनी जान बचा चूल्हाईचक मुसहरी में पहुंचे और हमले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी.
थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग कर व खदेड़कर ग्रामीणों को भगाया. इस दौरान ग्रामीणों की पत्थरबाजी से दोनों बोलेरो के शीशे फूट गये व बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी.इस दौरान पुलिस ने दो भट्ठियों को ध्वस्त कर 10 लीटर शराब भी मौके से बरामद की. थानाध्यक्ष सीताराम साह ने बताया कि पुलिस गाड़ी पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement