27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : पानी के लिए ग्रामीणों ने जाम की सड़क, पुलिस पर रोड़ेबाजी

मसौढ़ी प्रखंड की नूरा पंचायत में दिखा लोगों में गुस्सा लाठीचार्ज कर पुलिस ने खदेड़ा, दो घंटे रहा जाम मसौढ़ी : पानी की किल्लत से परेशान प्रखंड की नूरा पंचायत के नूरा गांव के दर्जनों ग्रामीण गुरुवार को हाथ में तसला-बर्तन लेकर सड़क पर उतर आये और आगजनी के साथ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने […]

मसौढ़ी प्रखंड की नूरा पंचायत में दिखा लोगों में गुस्सा
लाठीचार्ज कर पुलिस ने खदेड़ा, दो घंटे रहा जाम
मसौढ़ी : पानी की किल्लत से परेशान प्रखंड की नूरा पंचायत के नूरा गांव के दर्जनों ग्रामीण गुरुवार को हाथ में तसला-बर्तन लेकर सड़क पर उतर आये और आगजनी के साथ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने इस दौरान नूरा हाइस्कूल के पास मसौढ़ी-पितमास सड़क मार्ग पर बिजली का पोल रख व टायर जलाकर करीब दो घंटे तक उक्त मार्ग को जाम रखा. इस दौरान जब पुलिस उन्हें समझाने पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने अपने बचाव में हल्का बल का प्रयोग कर लाठीचार्ज ग्रामीणों को खदेड़ा.
बाद में बीडीओ के हस्तक्षेप से ग्रामीण शांत हुई. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को भी इसी पंचायत के लोगों ने पानी के लिए सड़क जाम की थी.
दरअसल ग्रामीणों का आरोप था उनके गांव में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए छह माह पूर्व ही बोरिंग करा दी गयी, लेकिन उसमें अब तक मोटर सेट नहीं की गयी. ग्रामीण रामानुज सिंह, शंकर पंडित, पवन कुमार, टूटू, सुचिता देवी आदि के बताया कि उनके गांव में अभी तक नल जल योजना का कार्य भी नहीं शुरू हो सका है इस कारण गांव के लोग पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
इधर सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे मसौढ़ी बीडीओ पंकज कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि उक्त वार्ड में नल जल योजना का कार्य जल्द प्रारंभ कर दिया जायेगा. बीडीओ के इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और तब जाकर सड़क जाम खत्म हुआ.
इस संबंध में नूरा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ सेठ जी ने बताया कि पंचायत के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने नल जल योजना की राशि आवंटित होने के पूर्व ही अपने खर्चे से विभिन्न वार्डों में बोरिंग करा दी उसमें जल्द मोटर भी लग जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें