Advertisement
मसौढ़ी : जनवितरण विक्रेता को जबरन दिया जा रहा सड़ा चावल
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से लगातार दूसरे महीना प्रखंड के जनवितरण विक्रेताओं को सड़ा हुआ चावल जबरन लेने को मजबूर किया जा रहा है. सहायक गोदाम प्रबंधक के पास विक्रेताओं द्वारा सड़ा चावल लेने से इन्कार करने पर उन्हें धमकी दी जाती है. इस वजह से मजबूरन विक्रेता उक्त […]
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से लगातार दूसरे महीना प्रखंड के जनवितरण विक्रेताओं को सड़ा हुआ चावल जबरन लेने को मजबूर किया जा रहा है. सहायक गोदाम प्रबंधक के पास विक्रेताओं द्वारा सड़ा चावल लेने से इन्कार करने पर उन्हें धमकी दी जाती है.
इस वजह से मजबूरन विक्रेता उक्त सड़े चावल का उठाव तो कर ले रहे हैं, लेकिन उन्हें उपभोक्ताओं के बीच वितरण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि पिछले माह भी विक्रेताओं को गोदाम से सड़ा चावल दिया गया था. इसकी शिकायत दुकानदारों ने एसडीओ से की थी. एसडीओ संजय कुमार ने उस वक्त गोदाम की जांच की थी और सड़े चावल के बोरे को हटाने व विक्रेताओं को बढ़िया चावल देने का निर्देश सहायक गोदाम प्रबंधक अखिलेश प्रसाद को दिया था, लेकिन सहायक गोदाम प्रबंधक एसडीओ के आदेश को दरकिनार करते पिछले माह गोदाम में पड़े सड़े चावल को विक्रेताओं के बीच वितरण कर ही दिया.
इस माह भी उनके द्वारा एक बार फिर गोदाम में लाये गये सड़े चावल को विक्रेताओं के बीच वितरण किया जा रहा है, जिससे प्रखंड के विक्रेताओं में आक्रोश है और वे इसके खिलाफ आंदोलन के मूड में आ गये हैं. इधर इस संबंध में जब सहायक गोदाम प्रबंधक अखिलेश प्रसाद से काफी मशक्कत के बाद बात हुई तो उन्होंने अपना फोन यह कहते हुए काट दिया कि अभी हम गाड़ी चला रहे हैं.
पहले भी िमली िशकायत
सारी गड़बड़ी सहायक गोदाम प्रबंधक की है. पहले भी इस तरह की शिकायत मिली थी और इसकी जांच खुद की थी. उस वक्त भी गोदाम में कुछ बोरा सड़ा चावल पड़ा था , जिसे हटाने का निर्देश दिया था.
संजय कुमार, एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement