Advertisement
पटना : डाक ग्रामीण जीवन बीमा का प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन
आज से हो जायेगा लागू पटना : डाक ग्रामीण जीवन बीमाधारकों के लिए यह अच्छी खबर है. पटना जीपीओ ने अपने बीमाधारकों को ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान करने की सुविधा शुरू की है. साथ ही काउंटर बीमा प्रीमियम जमा करने की अवधि को भी बढ़ाया गया है. नये प्रावधान के तहत बीमाधारक, पटना जीपीओ ने बीमा […]
आज से हो जायेगा लागू
पटना : डाक ग्रामीण जीवन बीमाधारकों के लिए यह अच्छी खबर है. पटना जीपीओ ने अपने बीमाधारकों को ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान करने की सुविधा शुरू की है. साथ ही काउंटर बीमा प्रीमियम जमा करने की अवधि को भी बढ़ाया गया है.
नये प्रावधान के तहत बीमाधारक, पटना जीपीओ ने बीमा किश्त संग्रहण काउंटर कार्यावधि को बढ़ा कर सुबह आठ से रात आठ बजे हो गया है. यह प्रावधान आज से लागू कर दिया गया है. इसकी जानकारी पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर राजदेव प्रसाद ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि पटना जीपीओ अपनी सेवा ग्राहकों को देने में लगातार सुधार के लिए कटिबद्ध है.
ऐसे करें ऑनलाइन बीमा प्रीमियम जमा
– ग्राहकों को भारतीय डाक की बेवसाइट www.i-diapost.gov.i- में उपस्थिति दर्ज करानी होगी – इसके बाद डाक जीवन बीमा की साइट (https://pli.i-diapost.gov.i-/ Customer Portal/Ps Logi-. actio-) में जाना होगा – लॉग इन में क्लिक के बाद कस्टम आइडी पर क्लिक करें – पॉलिसी का विवरण मोबाइल संख्या व इ-मेल आइडी के साथ डालें – कस्टम आइडी व लिंक 72 घंटे के अंदर ग्राहक के दिये गये इ-मेल पर जायेगा – ग्राहक इ-मेल पर आये लिंक पर क्लिक करके पासवर्ड बनाये – प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की ओर से नि:शुल्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement