21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :आवागमन बाधित लगा रहा जाम

पटना : पेड़ गिरने से चार घंटे तक हार्डिंग रोड का आवागमन बाधित रहा और जाम लगता रहा. सुबह 12 से शाम चार बजे तक इसके कारण गर्दनीबाग जाने वाले वाहनों को आने जाने में परेशानी हुई. विधानसभा गेट के सामने से लेकर गर्दनीबाग फ्लाईओवर के नीचे तक वाहनों की कतार लगी रही और रूक […]

पटना : पेड़ गिरने से चार घंटे तक हार्डिंग रोड का आवागमन बाधित रहा और जाम लगता रहा. सुबह 12 से शाम चार बजे तक इसके कारण गर्दनीबाग जाने वाले वाहनों को आने जाने में परेशानी हुई. विधानसभा गेट के सामने से लेकर गर्दनीबाग फ्लाईओवर के नीचे तक वाहनों की कतार लगी रही और रूक रूक कर वाहन आते जाते रहे. पेड़ के हटने के बाद शाम चार बजे तक यातायात सामान्य हुआ. सुबह 10 से 12 बजे तक अशोक राजपथ में भी जाम लगा रहा. जाम में स्कूल बसों व पीएमसीएच आने जाने वाले एंबुलेंसों के फंसने के कारण छात्र-छात्राओं व मरीजों को भी परेशानी हुई.
हज भवन के आगे भी गिरा पेड़, कार क्षतिग्रस्त इसी प्रकार, उसी सड़क पर हज भवन के आगे स्थित पार्क केसमीप एक और बड़ा पेड़ बगल से गुजर रही कार के ऊपर गिर गया. जिसके कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि उसमें सवार बाल-बाल बच गये. लेकिन इतनी तेज आवाज हुई कि कार में सवारलोगों के होश उड़ गये थे और उन्हें कार से बाहर निकलने में भीकाफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. विदित हो कि शनिवार को भी सरदार पटेल मार्ग में एक बड़ी पेड़ गिर गयी थी और चार लोग घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें