10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: 20% ही पहुंचे दस्तावेजों की जांच कराने

शिक्षक नियोजन 2016. 28 जुलाई को विद्यालय चयन और नियुक्ति पत्र दिया जायेगा पटना: पंचम चरण शिक्षक नियोजन 2016 के तहत केवी सहाय और शास्त्रीनगर बॉयज हाइस्कूल में शिक्षक नियोजन के लिए उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की गयी. इसमें ओवरऑल 8475 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन माध्मयिक व […]

शिक्षक नियोजन 2016. 28 जुलाई को विद्यालय चयन और नियुक्ति पत्र दिया जायेगा
पटना: पंचम चरण शिक्षक नियोजन 2016 के तहत केवी सहाय और शास्त्रीनगर बॉयज हाइस्कूल में शिक्षक नियोजन के लिए उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की गयी. इसमें ओवरऑल 8475 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन माध्मयिक व उच्च माध्यमिक मिला कर सिर्फ 1700 (करीब 20%) अभ्यर्थी ही हाजिर हुए.
6775 अभ्यर्थियों के गैर हाजिर होने से उनके दस्तावेजों की जांच नहीं हो सकी. डीपीओ केशव प्रसाद ने बताया कि यह पुरानी नियुक्ति 2016 की ही थी, जिसमें कई लोगों की नौकरी लग गयी. इस वजह से वे उपस्थित नहीं हो सके. जो उपस्थित नहीं हुए हैं, उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जायेगी.
दस्तावेजों की जांच के बाद अब 25 जुलाई को मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी
अधिकारियों के मुताबिक दस्तावेजों की जांच के बाद अब 25 को मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी. 28 जुलाई को विद्यालय चयन और नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. डीपीओ केशव प्रसाद की देखरेख में जांच की पूरी प्रक्रिया की गयी.
जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने भी प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए अभ्यर्थियों से बात की. डीपीओ केशव प्रसाद के अनुसार केबी सहाय स्कूल में उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक पद के कुल 187 अभ्यर्थी आये. इसमें हिंदी विभाग में छह, संस्कृत में छह, उर्दू में एक, प्राणी शास्त्र में चार, दर्शनशास्त्र में एक, समाजशास्त्र में तीन, गृह विज्ञान में तीन, लेखा शास्त्र में आठ, अर्थशास्त्र में 16, राजनीतिशास्त्र में सात और इतिहास में 132 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गयी. वहीं, केबी सहाय में माध्यमिक शिक्षक पद के लिए हिंदी में तीन, संस्कृत, उर्दू में दो, गणित में 66, विज्ञान में 47 व शारीरिक शिक्षा में 57 में से कुल 177 की दस्तावेजों की जांच की गयी.
माध्यमिक में ही सबसे अधिक उम्मीदवार 5100 सामाजिक विज्ञान के हैं, लेकिन इसमें 1336 शिक्षक अभ्यर्थी ही आये. इनके दस्तावेज शास्त्रीनगर स्कूल में जांचे गये. यानी माध्यमिक में कुल 1513 शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे गये. प्लस टू में 585 और माध्यमिक में 513 सीटों पर यानी कुल 1098 पदों पर नियुक्ति की
जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें