पटना : पटना कॉलेज व बीएन कॉलेज में उन छात्रों का नामांकन शुक्रवार को लिया गया जिनका डॉक्यूमेंट्स पटना कॉलेज में जमा कराने की वजह से नहीं लिया जा सका था. हालांकि पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरएस आर्या के अनुसार बहुत कम ही छात्र ऐसे थे जिनका डॉक्यूमेंट्स जमा था और उनका नामांकन कहीं हुआ था.
जो डॉक्यूमेंट्स मांग रहे थे, उन्हें डॉक्यूमेंट्स दे दिया गया. उधर मिली जानकारी के अनुसार वैसे छात्र जिनका बीएन कॉलेज में नामांकन के लिए चयन हो गया था उनका वहां भी नामांकन लिया गया. हालांकि अब कुछ चुनिंदा विषयों में ही सीटें खाली बची थीं.
आज नामांकन का अंतिम दिन : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है. इसके बाद पूरे विश्वविद्यालय में ही नामांकन को क्लोज कर दिया जायेगा. कुछ एक विषयों को छोड़ दें तो इस बार पीयू में सबसे अधिक नामांकन हुए हैं.
आवेदन भी इस बार अब तक का सबसे अधिक था. वैसे विषय जहां दस या बीस छात्रों के नामांकन होते थे वहां भी 50 से 80 एडमिशन हुए हैं. कुछ ही विषयों में सीटें खाली रह गयीं जिनकी डिमांड अब काफी कम हो गयी है. जैसे मैथिली, उर्दू, बांग्ला, संस्कृत, दर्शनशास्त्र आदि.
इसके बाद कैजुअल वेकेंसी के तहत नामांकन एक महीने के भीतर होगा. जिन सीटों पर छात्र नामांकन वापस लेंगे उनका नामांकन कैजुअल वेकेंसी के तहत उन सीटों पर होगा. सभी जगहों पर कक्षाएं प्रारंभ कर दी गयी हैं. बीएन कॉलेज में 21 जुलाई से क्लास शुरू हो जायेगा.