18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गूगल पर खोज सकेंगे स्टेशनों पर की सुविधाएं

पटना : दानापुर रेलमंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर और पटना साहिब स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को स्टेशन से संबंधित जानकारी लेने में परेशानी नहीं होगी. दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने डिजिटलाइजेशन के माध्यम से यात्रियों को इसकी जानकारी देने की व्यवस्था किया है. गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू, वॉक थ्रू और डीवीआर 360 […]

पटना : दानापुर रेलमंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर और पटना साहिब स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को स्टेशन से संबंधित जानकारी लेने में परेशानी नहीं होगी. दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने डिजिटलाइजेशन के माध्यम से यात्रियों को इसकी जानकारी देने की व्यवस्था किया है.

गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू, वॉक थ्रू और डीवीआर 360 के जरिये रेलयात्री 360 डिग्री एंगल पर स्टेशन को देख कर जानकारी ले सकेंगे. यह गूगल द्वारा दी जा रही है ऐसी सुविधा है, जिसमें स्क्रीन पर ही यूजर किसी जगह को हर एंगल से देख सकता है. डिजिटलाइजेशन से नये यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को खोजने में काफी सहूलियत मिलेगी.
यह व्यवस्था भारतीय रेल में सिर्फ पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेलमंडल में की गयी है. सफल रही, तो सभी स्टेशनों पर डिजिटलाइजेशन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
चार स्टेशनों पर शुरू की गयी सुविधा : सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि वर्तमान में रेलमंडल के पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, राजेंद्र नगर और पटना साहिब स्टेशनों के एक हजार से अधिक फोटो गूगल मैप स्ट्रीट व्यू व वॉक थ्रू व्यू में फीड किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि यात्रियों को अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप स्ट्रीट व्यू एप डाउनलोड करना होगा. इस एप पर स्टेशन के नाम फीड करने के बाद सर्च करेंगे, तो सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर फूड स्टॉल, वेटिंग हॉल, बुकिंग काउंटर, प्लेटफॉर्म, टायलेट, ओवर व्यू आदि फोटो देख सकेंगे. इसके साथ ही वॉक थ्रू फोटो में प्रत्येक 10 मीटर आगे बढ़ सकते हैं और 360 डिग्री एंगल में स्टेशन के चारों ओर देख सकते हैं.
ए-वन व ए श्रेणी के स्टेशनों पर शुरू होगी सुविधा : पहले चरण में रेलमंडल के चार स्टेशनों पर डिजिटलाइजेशन के जरिये यात्रियों को जानकारी देने की सुविधा दी गयी है.
लेकिन, रेलमंडल के सभी ए-वन और ए श्रेणी के स्टेशनों पर डिजिटलाइजेशन की सुविधा यात्रियों को मुहैया करायी जायेगी. सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने रेल दृष्टि पोर्टल लांच किया है, जहां यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म पर सभी जानकारियां दी जा रही हैं. इसके साथ ही छोटे-छोटे वीडियो भी बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें