Advertisement
पटना : निजी अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद हंगामा, लाठीचार्ज
पटना : कंकड़बाग थाने के तिवारी बेचर के समीप एक निजी अस्पताल में सात माह के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे […]
पटना : कंकड़बाग थाने के तिवारी बेचर के समीप एक निजी अस्पताल में सात माह के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे और फिर पुलिस ने आंशिक लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने काफी देर तक हंगामा कर रहे लोगों काे समझाया तो वे माने. बच्चे के पिता का नाम शिव कुमार है और ये धनरूआ थाने के गोविंदपुर के बौरही गांव के रहने वाले हैं.
बिच्छू काटने के कराया गया था भर्ती
बताया जाता है कि शिव कुमार के सात माह के बच्चे को बिच्छू काटने के बाद इलाज के लिए उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.
शिव कुमार ने बताया कि इलाज में लापरवाही की गयी और एक लाख से अधिक रुपये ले लिये गये. हालांकि कंकड़बाग थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने उन लोगों से लिखित शिकायत मांगी तो देने से इंकार कर दिया और शव लेकर अपने गांव बौरही निकल गये. अनिल कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement