Advertisement
दानापुर: सैनिकों ने एसडीओ के अंगरक्षक को पीटा
दानापुर : मंगलवार की सुबह में एसडीओ के अंगरक्षक राजेश कुमार ड्यूटी पर एसडीओ कार्यालय जाने के दौरान सेना के जवानों मारपीट करते हुए जबरन बंधक बना सब एरिया मुख्यालय में ले जाने का मामला सामने आया है. एसडीओ व एएसपी ने सब एरिया मुख्यालय कार्यालय पहुंच सिपाही को मुक्त कराया. सिपाही राजेश के बयान […]
दानापुर : मंगलवार की सुबह में एसडीओ के अंगरक्षक राजेश कुमार ड्यूटी पर एसडीओ कार्यालय जाने के दौरान सेना के जवानों मारपीट करते हुए जबरन बंधक बना सब एरिया मुख्यालय में ले जाने का मामला सामने आया है.
एसडीओ व एएसपी ने सब एरिया मुख्यालय कार्यालय पहुंच सिपाही को मुक्त कराया. सिपाही राजेश के बयान पर सेना के जवानों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. सिपाही का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. सिपाही राजेश कुमार बाइक से ड्यूटी पर एसडीओ कार्यालय जा रहा था. सीओआइ क्लब के पास सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों ने एक बड़े अधिकारी के वहां से गुजरने की बात कहते हुए सिपाही को रोका दिया. जिस पर सिपाही ने अपना परिचय देते हुए एसडीओ कार्यालय जाने की बात कही. राजेश ने बताया कि परिचय दिये जाने के बाद सेना के जवानों ने अपशब्द कहा. वहीं सेना के जवानों ने बाइक रोके जाने पर अंगरक्षक द्वारा हाथ चलाने का आरोप लगाया. मीडिया प्रभारी सह कर्नल जीएस कर्नल आरपी सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement