Advertisement
पटना : बढ़ सकती है कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि : मंत्री
पटना : कबीर अंत्येष्टि योहना की राशि को तीन हजार से बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने विधानसभा को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सामाजिक-आर्थिक व जातीय जनगणना (एसइसीसी) से कबीर अंत्येष्टि योजना को जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है. कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत बीपीएल परिवारों […]
पटना : कबीर अंत्येष्टि योहना की राशि को तीन हजार से बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने विधानसभा को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सामाजिक-आर्थिक व जातीय जनगणना (एसइसीसी) से कबीर अंत्येष्टि योजना को जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत बीपीएल परिवारों के किसी भी आयु वर्ग के सदस्य के निधन पर तीन हजार की सहायता दी जाती है. 2007 के बाद से बीपीएल सूची को अपडेट नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए एसइसीसी को मानक माना गया है.
मंत्री ने स्वीकार किया कि सरकार कबीर अंत्येष्टि योजना की तीन हजार रुपये की राशि में वृद्धि पर विचार कर सकती है. कांग्रेस की अमिता भूषण ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से इस संबंध में जवाब की मांग की थी. कला संस्कृति एवं युवा मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में एसबीजेएम उच्च विद्यालय में स्टेडियम बनाने के लिए सात बार जिलाधिकारी को स्मार पत्र भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement