23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 2020 तक हर घर नल का जल योजना से स्वच्छ जलापूर्ति

पटना : विधान परिषद में प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि 2020 तक सभी घरों में हर घर नल का जल योजना के तहत स्वच्छ जलापूर्ति होगी. राधाचरण साह, सोनेलाल मेहता व राणा गंगेश्वर सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि 13 जिले आर्सेनिक प्रभावित हैं. पूर्णिया व किशनगंज में […]

पटना : विधान परिषद में प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि 2020 तक सभी घरों में हर घर नल का जल योजना के तहत स्वच्छ जलापूर्ति होगी. राधाचरण साह, सोनेलाल मेहता व राणा गंगेश्वर सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि 13 जिले आर्सेनिक प्रभावित हैं.
पूर्णिया व किशनगंज में आर्सेनिक नहीं है. मंत्री ने कहा कि हर घर नल का जल योजना के तहत 5085 वार्डों में स्वीकृति हो गयी है.1864 वार्डों में कार्यादेश, 1422 वार्डों में कार्यारंभ व 113 वार्डों में स्वच्छ जलापूर्ति हो रही है. रामलषण राम रमण के सवाल के जवाब में कहा कि मधुबनी के राजनगर प्रखंड में सहसपुर, दलित टोला, सुगौना उत्तर दलित टोला, कोइलख दलित टोला व अंधराठाढ़ी प्रखंड में गंगूदार दलित टोला, सहुरिय दलित टोला में तीन माह में जलापूर्ति करा दी जायेगी.
राज्य में बोतलबंद पानी बेचने के 55 लाइसेंस : राज्य में बोतलबंद पानी बेचने के लिए 55 लाइसेंस दिये गये हैं. लाइसेंस देने का काम स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला के पदाधिकारी देते हैं. पानी की शुद्धता बनाये रखने के आवश्यक मानक तय किये गये हैं. पिछले दिनों पानी की जांच के 68 नमूने लिये गये. उसमें से 60 मानक पर ठीक पाये गये. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें