Advertisement
पटना सेंट्रल स्कूल के रास्ते में जल भराव से बच्चे परेशान
पटना : आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल की ओर जाने वाली जर्जर सड़क पर जल भराव से इन दिनों स्कूली बच्चे बेहद परेशान हैं. इस मार्ग के जरिये करीब पांच हजार स्कूली बच्चे रोजाना स्कूल आते-जाते हैं. हालात ये हैं कि बच्चे इस जल भराव में रोजाना फंस रहे हैं. उन्हें लाने- ले जाने […]
पटना : आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल की ओर जाने वाली जर्जर सड़क पर जल भराव से इन दिनों स्कूली बच्चे बेहद परेशान हैं. इस मार्ग के जरिये करीब पांच हजार स्कूली बच्चे रोजाना स्कूल आते-जाते हैं. हालात ये हैं कि बच्चे इस जल भराव में रोजाना फंस रहे हैं. उन्हें लाने- ले जाने वाली गाड़ियां फंस जाती हैं. खासतौर पर महिलाओं और बच्चों को इस मार्ग को पार करने में खासे जोखिम का सामना करना पड़ता है.
इस मार्ग पर जगनपुरा और ब्रम्हपुरा आदि इलाको के हजारों लोग आवागमन करते हैं. जगनपुरा निवासी रूपेश, प्रेम सिंह एंव सुनील कुमार ने बताया कि इस मार्ग में हो रही दिक्कतों को लेकर सांसद,विधायक एवं वार्ड पार्षद को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन किसी ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है. इस संदर्भ में रामकृष्णा नगर थाना पुलिस को अवगत कराया जा चुका है. हैरत की बात ये है कि पुलिस ने भी इस संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement