27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी में डायरिया से दो महिलाओं की मौत

मसौढ़ी : कश्मीरगंज मोहल्ले में डायरिया का प्रकोप जारी है. बीते 24 घंटे में डायरिया ने दो महिलाओं को लील लिया. इनमें मोहल्ले के मरहूम मो अजीज की पत्नी 70 वर्षीया खैरुननिशा व रउफ मियां की पत्नी 60 वर्षीया हसीना खातून शामिल हैं. खैरुननिशा की मौत शुक्रवार की शाम पीएमसीएच से घर लौटने के बाद […]

मसौढ़ी : कश्मीरगंज मोहल्ले में डायरिया का प्रकोप जारी है. बीते 24 घंटे में डायरिया ने दो महिलाओं को लील लिया. इनमें मोहल्ले के मरहूम मो अजीज की पत्नी 70 वर्षीया खैरुननिशा व रउफ मियां की पत्नी 60 वर्षीया हसीना खातून शामिल हैं. खैरुननिशा की मौत शुक्रवार की शाम पीएमसीएच से घर लौटने के बाद हुई. वहीं, हसीना खातून की मौत शनिवार की दोपहर उनके निवास पर हो गयी. कश्मीरगंज में डायरिया से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन वृद्ध महिलाएं व एक 30 वर्षीय दिव्यांग युवक शामिल हैं.
मृतका खैरुननिशा को बीते नौ जुलाई को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि, परिजन उसे पीएमसीएच से दो दिन में ही घर लेकर वापस आ गये थे. शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गयी. वहीं ,दूसरी ओर डायरिया से पीड़ित हसीना खातून बीते करीब दस दिन से घर में ही बीमार पड़ी थी. उसके परिजन बाहर से दवा लाकर खिला रहे थे.
गंभीर हालत में भी उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया. शनिवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हरिचंद हरि ने बताया कि खैरुननिशा को डायरिया के अलावा अन्य कोई बीमारी थी. उसकी मौत डायरिया से नहीं कोई दूसरी बीमारी से हुई है. इधर, डायरिया के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए कश्मीरगंज में पांच सदस्यीय टीम को लगाया गया है.
इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हरिचंद हरि ने बताया कि पांच सदस्यीय टीम में आशा व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका- सहायिका के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की यह टीम रोज सुबह से शाम तक कश्मीरगंज में डायरिया पीड़ितों की देखभाल करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें