19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : काम से असंतुष्ट होने पर 24 थानाध्यक्षों का वेतन रोका

चेन स्नैचिंग रोकने के लिए बन गयी है रणनीति थानाध्यक्षों के भी दो चेकिंग प्वाइंट किये गये निर्धारित, वायरलेस पर चेकिंग के निर्देश पर उन प्वाइंटों पर ही करनी होगी चेकिंग पटना : शनिवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने क्राइम मीटिंग में पटना जिला के 75 थानाध्यक्षों के कामकाज ,केस के अनुसंधान व कार्रवाई की […]

चेन स्नैचिंग रोकने के लिए बन गयी है रणनीति
थानाध्यक्षों के भी दो चेकिंग प्वाइंट किये गये निर्धारित, वायरलेस पर चेकिंग के निर्देश पर उन प्वाइंटों पर ही करनी होगी चेकिंग
पटना : शनिवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने क्राइम मीटिंग में पटना जिला के 75 थानाध्यक्षों के कामकाज ,केस के अनुसंधान व कार्रवाई की समीक्षा की. जिसमें 24 थानाध्यक्षों के काम से असंतुष्ट होने के बाद उन सभी का वेतन एसएसपी ने रोक दिया. इसके अलावा छह से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
जबकि 15 थानाध्यक्षों ने बेहतर काम किया इसलिए उन सभी को पुरस्कृत किया गया. जानकारी के अनुसार जिन थानाध्यक्षों का वेतन रोका गया है, उनमें शाहपुर, खगौल, पत्रकार नगर, रामकृष्णा नगर, परसा बाजार, मसौढ़ी, कदमकुआं, गर्दनीबाग, बेऊर, फुलवारीशरीफ, दीघा, खाजेकलां, आलमगंज, फतुहा, सुल्तानगंज व बहादुरपुर आदि शामिल हैं.
जबकि पुरस्कृत होने वाले थानाध्यक्षों में गोपालपुर, बख्तियारपुर, गौरीचक, भदौर, धनरूआ, पिपरा, पुनपुन, चौक, शाहजहांपुर व पीरबहोर आदि शामिल हैं. साथ ही एसएसपी सभी के कार्यों की फिर से 7 दिनों के बाद समीक्षा करेंगी और स्पष्ट कर दिया कि लापरवाही सामने आती है, तो कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि 24 थानाध्यक्षों का वेतन रोका गया है, छह से स्पष्टीकरण और 15 थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया है.
जहां अधिक होती हैं चेन स्नैचिंग की घटनाएं, वहां सादे वेश में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी होंगे तैनात
एसएसपी गरिमा मलिक ने हर थानों के कार्यों की एक-एक कर समीक्षा की. जिसमें मोबाइल व चेन स्नेचिंग के केसों के अनुसंधान की भी समीक्षा की. इसके साथ ही एसएसपी ने तमाम थानों में वैसे इलाके जहां मोबाइल व चेन स्नैचिंग की घटनाएं अधिक होती है, वहां सादे वेश में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही इनके साथ ही एक और टीम को लगाया गया है, जो सादे वेश में रहने वाले पुलिसकर्मियों की सूचना पर उसे पकड़ने के लिए पीछा करेंगे. दोनों ही टीमों को वायरलेस से युक्त किया गया है. एसएसपी ने मीटिंग के दौरान ही मोबाइल व चेन स्नैचिंग के अधिक घटनाओं वाले क्षेत्र की सूची थानाध्यक्षों को थमा दी और उन इलाकों की निगरानी का निर्देश दिया.
चेकिंग नहीं किये जाने की मिली थी शिकायत
एसएसपी ने सभी थानों के थानाध्यक्षों को उनके ही क्षेत्र में दो चेकिंग प्वाइंट बना दिया है. ताकि अगर चेकिंग करने की सूचना वायरलेस पर फ्लैश होती है तो वे उन दो चेकिंग प्वाइंट पर ही चेकिंग करेंगे. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है ताकि थानाध्यक्ष भी कम से कम दो प्वाइंट पर चेकिंग करें. पूर्व में थानाध्यक्षों द्वारा चेकिंग नहीं किये जाने की शिकायत एसएसपी को मिली थी.
कई थानाध्यक्षों की एसएसपी ने लगायी क्लास : पटना जिला के कई थानाध्यक्षों की एसएसपी ने जमकर क्लास लगायी. उन थानाध्यक्षेां का प्रदर्शन काफी खराब था. उनके द्वारा न तो केस का निष्पादन किया गया था और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी थी. एसएसपी ने उन थानाध्यक्षों को सही से कार्य करने को कहा और यह भी बता दिया कि अगर परफॉरमेंस सही नहीं रहा तो उन्हें हटा दिया जायेगा.
सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की तैनाती के निर्देश
जोनल आइजी सुनील कुमार ने भी एसएसपी व सिटी एसपी के साथ बैठक की और उनका सारा ध्यान सार्वजनिक जगहों पर थी. जोनल आइजी ने सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश एसएसपी को दिया. इसके साथ ही वैसे क्राइम जिससे आम लोग सीधे रूप से जुड़े हैं, उस पर विशेष नजर रखने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें