पटना : जुलाई में अब तक हुई बारिश से राज्य में 90% से अधिक बिचड़े की बुआई हो गयी है. लक्ष्य 3.30 लाख हेक्टेयर की जगह 12 जुलाई तक दो लाख, 91,288 हेक्टेयर में धान के बिचड़े की बुआई हो चुकी है. बारिश होने से रोपनी में भी तेजी आयी है. लक्ष्य 33 लाख हेक्टेयर की जगह अब तक 5.30 लाख हेक्टेयर से अधिक में धान की रोपनी हो चुकी है.
Advertisement
जुलाई की बारिश से अब तक 90% बिचड़े की हुई बुआई
पटना : जुलाई में अब तक हुई बारिश से राज्य में 90% से अधिक बिचड़े की बुआई हो गयी है. लक्ष्य 3.30 लाख हेक्टेयर की जगह 12 जुलाई तक दो लाख, 91,288 हेक्टेयर में धान के बिचड़े की बुआई हो चुकी है. बारिश होने से रोपनी में भी तेजी आयी है. लक्ष्य 33 लाख हेक्टेयर […]
बारिश होने से रोपनी में भी तेजी आयी है. लक्ष्य चार लाख, 24,500 हेक्टेयर में अब तक दो लाख, 28,666 हेक्टेयर में मक्का की बुआई हो चुकी है. जुलाई में अब तक 235.2 एमएम बारिश हुई है. इस अवधि में 137.1 एमएम बारिश को सामान्य माना जाता है. यह सामान्य से 42% अधिक है.
12 जुलाई को राज्य में जोरदार बारिश हुई यह सामान्य से 328% अधिक रहा. 12 जुलाई को सामान्य 13.6 एमएम की जगह 59.4 एमएम बारिश हुई. 11 जुलाई को 13.5 एमएम की जगह 36.9 एमएम बारिश हुई जो सामान्य से 173 फीसदी अधिक रहा. राज्य में सबसे अधिक बारिश सीवान में व सबसे कम बारिश अरवल में हुई. कृषि विभाग के अनुसार एक-दो दिन में लक्ष्य के अनुसार बिचड़े की बुआई हो जायेगी. जुलाई की बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement