पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग स्थित मुहल्ला में गुरुवार की शाम पुलिस ने एक निर्माणाधीन में शौचालय की टंकी से अधेड़ का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
दरअसल मकान से लगातार उठ रहे दुर्गंध के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मालसलामी थाना को शाम में दी. इसके बाद मालसलामी पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन में पाया कि दुर्गंध शौचालय की टंकी से आ रही है. उसमें झांकने के बाद शव दिखायी दिया. शौचालय की टंकी का मुंह छोटा होने की वजह से काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला.इसी बीच स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गयी थी. थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने बताया कि शिव दयाल राय के निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी से लगभग 55 वर्षीय अधेड़ का शव निकाला गया है.
उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शव को देख कर यह प्रतीक होता है कि लगभग एक सप्ताह पहले ही हुई मौत हुई है. सड़-गल चुके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की जायेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत का खुलासा हो पायेगा. अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. संभावना जतायी जा रही है कि हत्या की घटना को अंजाम देने के उपरांत शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया होगा.