Advertisement
दानापुर : दो वर्षों से कोर्ट हाजत में तैनात था सिपाही प्रभाकर
दानापुर : व्यवहार न्यायालय कोर्ट हाजत में मृतक सिपाही प्रभाकर राज पिछले दो साल से तैनात था. कोर्ट हाजत के बैरेक में रहता था. मृतक सिपाही संख्या 6674 प्रभाकर राज पूर्वी चंपारण के लखौरा थाना क्षेत्र के गोलापर पकाड़िया निवासी का मूल निवासी था. कोर्ट हाजत के हवलदार लालजी महतो ने बताया कि सिपाही प्रभाकर […]
दानापुर : व्यवहार न्यायालय कोर्ट हाजत में मृतक सिपाही प्रभाकर राज पिछले दो साल से तैनात था. कोर्ट हाजत के बैरेक में रहता था.
मृतक सिपाही संख्या 6674 प्रभाकर राज पूर्वी चंपारण के लखौरा थाना क्षेत्र के गोलापर पकाड़िया निवासी का मूल निवासी था. कोर्ट हाजत के हवलदार लालजी महतो ने बताया कि सिपाही प्रभाकर राज कोर्ट हाजत में अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा के साथ करता था. उन्होंने बताया कि मृतक प्रभाकर बुधवार को अपनी ड्यूटी पर तैनात था. बुधवार को करीब साढ़े चार बजे कड़ी सुरक्षा के बीच कैदियों को कैदी वैन पर सवार किया जा रहा था.
इसी दौरान कैदी मिराज वैन पर सवार होने आया तो कोर्ट के मुख्य द्वार की ओर से 4-5 की संख्या में अपराधियों ने वैन पर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी का फायदा उठाकर कैदी मिराज फरार होने लगा. इस पर सिपाही प्रभाकर ने पीछा किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. इससे सिपाही प्रभाकर को गर्दन के पास गोली लगाने से वहीं पर गिर पड़े और उसकी मौत हो गयी.
दो दिन पहले भी भागा था कैदी
मालूम हो कि दो दिन पूर्व बेऊर जेल से आये कैदी शत्रुघ्न उर्फ जटहा कोर्ट हाजत में कैदी वैन से उतरने के दौरान फरार हो गया था. बाद में पुलिस ने पकड़ लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement