Advertisement
पटना : विप में उठा पीएमसीएच में इलाज में भ्रष्टाचार का मामला
पटना : विधान परिषद में कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा ने पीएमसीएच में इलाज में भ्रष्टाचार का मामला उठाया. इसे लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पीएमसीएच में हड्डी विभागाध्यक्ष द्वारा सरकारी दवा उपलब्ध होने के बावजूद किसी खास कंपनी की दवा मरीज को लिखने के लिए अन्य डॉक्टरों को कहा […]
पटना : विधान परिषद में कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा ने पीएमसीएच में इलाज में भ्रष्टाचार का मामला उठाया. इसे लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया.
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पीएमसीएच में हड्डी विभागाध्यक्ष द्वारा सरकारी दवा उपलब्ध होने के बावजूद किसी खास कंपनी की दवा मरीज को लिखने के लिए अन्य डॉक्टरों को कहा जाता है.वहां पर उक्त कंपनी के व्यक्ति तैनात रहते हैं. डॉक्टरों द्वारा दवा नहीं लिखे जाने पर मरीज के पर्चे को फाड़ दिया जाता है. यहां तक कि विभागाध्यक्ष द्वारा अपने पांच पारा स्नातक डॉक्टरों को परीक्षा में फेल कर दिया गया है.
शून्यकाल में उठा मामला
कार्यकारी सभापति ने प्रस्ताव को अस्वीकृत करते हुए मामले को शून्यकाल में उठाने की बात कही. शून्यकाल में सदन में स्वास्थ्य मंत्री के रहने पर यह मामला उठा.
इस पर मंत्री ने कहा कि हड्डी विभागाध्यक्ष को पद से मुक्त कर दिया गया है. इसके लिए त्रिस्तरीय समिति बनायी गयी है. इसमें तीन विभागों के विभागाध्यक्ष को शामिल किया गया है जो रिपोर्ट सौंपेंगे. वहीं राजद के सुबोध कुमार ने बढ़ रहे अपराध, लूट, हत्या मामले को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement