Advertisement
मोकामा : बांस-बल्ले के सहारे बिजली आपूर्ति, हादसे की आशंका
मोकामा : मोकामा नगर पर्षद के वार्ड संख्या -दो के गुरुदेव टोला में बांस- बल्ले के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बरसात शुरू होते ही शाॅर्ट- सर्किट की समस्या बढ़ गयी है. इससे लोगों के बीच हादसे की आशंका बनी है. इस वार्ड में लगा विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है. लोगों का कहना […]
मोकामा : मोकामा नगर पर्षद के वार्ड संख्या -दो के गुरुदेव टोला में बांस- बल्ले के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बरसात शुरू होते ही शाॅर्ट- सर्किट की समस्या बढ़ गयी है. इससे लोगों के बीच हादसे की आशंका बनी है. इस वार्ड में लगा विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है. लोगों का कहना है कि इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी गयी है, लेकिन शिकायत के काफी समय बीत जाने के बाद भी तार दुरुस्त नहीं हो सका है. इसको लेकर उपभोक्ताओं का इलेक्ट्रिक सामान खराब हो रहा है.
वहीं, वोल्टेज की समस्या भी अक्सर बनी रहती है. ट्रांसफाॅर्मर में जंपर ढीला होने के कारण अक्सर चिनगारी व आवाज निकलती है.
लोगों का ट्रांसफाॅर्मर के पास से होकर गुजरना खतरे से खाली नहीं रहता है. इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तंग गलियों में कई लोग तार बिछाने का काम डिस्टर्ब कर रहे हैं. इसको लेकर यह समस्या हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement