36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हिनबाजार : नल जल योजना का काम पूरा नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों ने जाम की सड़क

दुल्हिनबाजार : गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र की भरतपुरा पंचायत स्थित पंसारी गांव के वार्ड नंबर आठ व नौ में पैसे निकासी के बाद भी मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत नल जल का कार्य पूरा नहीं हुआ है. इससे नाराज पंसारी गांव स्थित वार्ड आठ व नौ के ग्रामीणों ने गुरुवार को मसौढ़ी-पाली मुख्य […]

दुल्हिनबाजार : गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र की भरतपुरा पंचायत स्थित पंसारी गांव के वार्ड नंबर आठ व नौ में पैसे निकासी के बाद भी मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत नल जल का कार्य पूरा नहीं हुआ है. इससे नाराज पंसारी गांव स्थित वार्ड आठ व नौ के ग्रामीणों ने गुरुवार को मसौढ़ी-पाली मुख्य सड़क को दुल्हिनबाजार स्थित भरतपुरा गांव के पास आगजनी कर दो घंटे जाम रखा. पूरे राज्य के सभी प्रखंड के वार्डों में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत नल जल कार्य किया जाना है.
वहीं वार्डों के चयन प्रक्रिया पूरी कर कार्यों की शुरुआत करनी है, जबकि प्रखंड की भरतपुरा पंचायत स्थित पंसारी गांव के वार्ड आठ व नौ का चयन एक वर्ष पूर्व हो चुका है. इसके बावजूद भी नल जल का कार्य पूरा नहीं किया गया. इस कारण ग्रामीणों को सूखे की स्थिति में भी पेयजल नहीं मिल पा रही है. इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे पाली-मसौढ़ी मुख्य सड़क को जाम कर कार्य पूरा करा पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग करने लगे.
इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने ग्रामीणों को समझाया व दो घंटे बाद दोपहर दो बजे सड़क से जाम हटवाया. ग्रामीणों के अनुसार दुल्हिनबाजार की भरतपुरा पंचायत स्थित पंसारी गांव के वार्ड आठ का सदस्य अरुण पासवान व वार्ड नौ की सदस्या बेचनी देवी हैं.
नल जल योजना के कार्य कराने के लिए दोनों वार्डों का चयन एक वर्ष पूर्व हो चुकी है. कार्य कराने के लिए पैसे की निकासी भी कर ली गयी, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं होने के कारण गर्मी के मौसम में भी पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
इस मामले में दुल्हिनबाजार बीडीओ चंदा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से लिखित शिकायत की गयी है. मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी . जल्द ही कार्य पूरा करा पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें