11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वन-वे होगा कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ का रास्ता, रविवार को ट्रायल के बाद अंतिम निर्णय

पटना : शहर के ट्रैफिक को बेहतर करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रमुख सड़कों को वन-वे करने की तैयारी की जा रही है. सबसे पहले कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ रास्ते को वन-वे किया जायेगा. डीएम कुमार रवि के निर्देश पर जाम से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को उनके आवासीय कार्यालय कक्ष में […]

पटना : शहर के ट्रैफिक को बेहतर करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रमुख सड़कों को वन-वे करने की तैयारी की जा रही है. सबसे पहले कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ रास्ते को वन-वे किया जायेगा.
डीएम कुमार रवि के निर्देश पर जाम से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को उनके आवासीय कार्यालय कक्ष में ट्रैफिक से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कंकड़बाग कॉलोनी जाने के लिए सभी वाहन चिरैयाटांड पुल से तिवारी वेचर, चंदन ऑटोमोबाइल और आरएन सिंह मोड़ से टर्न लेंगे और कंकड़बाग कॉलोनी से आने के लिए शालीमार स्वीट्स से कॉलोनी मोड़ होते हुए चिरैयाटांड पुल आयेंगे. रविवार को इसका ट्रायल रविवार को होगा. इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आरएन सिंह मोड़ और तिवारी वेचर के पास यूटर्न बनेगा, ताकि जाम की समस्या नहीं बने.
अवैध गैराजों पर कार्रवाई के लिए गठित होंगी टीमें : डीएम ने विधि-व्यवस्था के अपर जिला दंडाधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष के नगर दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया कि शुक्रवार से अवैध पार्किंग और अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण कर खोले गये गैराजों और वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जाये.
इसके लिए कंकड़बाग अंचल में दो टीमें दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ गठित की जाएं. डीएम ने पटना सदर के एसडीओ को निर्देश दिया कि शहर में अवैध पार्किंग और सड़क अतिक्रमित कर खोले गयी ऑटोमोबाइल्स दुकानों और गैराजों के संचालकों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा-133 के तहत कार्रवाई करें.
जंक्शन के सामने भी ट्रैफिक बेहतर करने की तैयारी
डीएम ने बताया कि शुक्रवार को पटना जंक्शन की पार्किंग की समीक्षा होगी. निरीक्षण कर जंक्शन पर बेतरतीब ढंग से पार्किंग किये गये वाहनों को मल्टीलेवल पार्किंग में भेजा जायेगा. अवैध पार्किंग को हटायी जायेगी.
वहीं, डीएम ने पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के बाद चौड़ीकरण का कार्य पूरा करें. नगर निगम को निर्देश दिया कि आवारा पशुओं के पकड़ने के कार्य में तेजी लाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें