Advertisement
दानापुर : सैनिक के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
दानापुर : नगर में रात्रि गश्ती को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने थाने के नासरीगंज मिथिला कॉलोनी निवासी सैनिक जितेंद्र कुमार सिंह के बंद घर का ताला तोड़ कर एक लाख नकद समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी पूनम देवी ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों […]
दानापुर : नगर में रात्रि गश्ती को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने थाने के नासरीगंज मिथिला कॉलोनी निवासी सैनिक जितेंद्र कुमार सिंह के बंद घर का ताला तोड़ कर एक लाख नकद समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी पूनम देवी ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. बताया जाता है कि सैनिक जितेंद्र कुमार सिंह जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर सेना में तैनात हैं. वह मूल रूप से गौरीचक थाने पियरिया के निवासी हैं.
मिथिला कॉलोनी में कुमारी उषा रानी के मकान में किराये में रहते हैं. प्राथमिकी में पूनम ने बताया कि दादा के क्रियाकर्म में भाग लेने के लिए पूरा परिवार घर में ताला बंद कर गांव गये थे. जब 30 जून को देर रात घर आये तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसकी सूचना पति जितेंद्र व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंच कर छानबीन करने में जुट गयी.
उन्होंने बताया कि चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर एक लाख नकद रुपये, सोने का मंगल सूत्र, दो चेन, पांच अंगूठी, गले का हार, दो जोड़ा झुमका, दो जोड़े बाली, दो जोड़ा कंगन, एक लैपटॉप समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. जो चार लाख का जेवरात बताया जाता है. कॉलोनी में पुलिस गश्ती कभी नहीं आती है. मुख्य मार्ग तक पुलिस गश्ती कर चली जाती है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement