36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आम जीवन में भी हो स्वच्छता अपनाने का प्रयास

पटना : सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को संस्थान के आइएमटी सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें स्वच्छता के महत्व व आम जीवन में इसे अपनाने के प्रयासों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक प्रभारी विश्व मोहन झा ने किया. उन्होंने कार्यालय […]

पटना : सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को संस्थान के आइएमटी सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें स्वच्छता के महत्व व आम जीवन में इसे अपनाने के प्रयासों पर चर्चा हुई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक प्रभारी विश्व मोहन झा ने किया. उन्होंने कार्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की तथा इसे लोक हित में सतत करते रहने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्प्रेरित किया. कार्यक्रम में स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, राजवंशी नगर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पर चयनित छात्रों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, इस कार्यालय द्वारा स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, अनिसाबाद में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में डीके सिंह, पूर्व निदेशक, एमएसएमइ-डीआइ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीएम झा उपनिदेशक (प्रभारी) द्वारा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें