पटना : जिले में रविवार 12 बजे रात के बाद से नदी में बालू खनन पर रोक लग गया है. सोमवार से जिले के किसी नदी में बालू खनन का काम नहीं किया जायेगा. बारिश के तीन माह बाद ही यानी अक्तूबर माह से दोबारा बालू खनन की शुरुअात होगी. वहीं तीन माह के दौरान घाटों पर बालू खनन नहीं हो, इसके लिए अंचल से लेकर अनुमंडल स्तर की टीम जांच करेगी. वहीं थानावार भी जांच की जिम्मेदारी दी गयी है.
दूसरी तरफ सहायक निदेशक, खनन सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि बंद अवधी में जिले के 27 घाटों पर लगभग सात करोड़ सीएफटी से अधिक भंडारण और जिले के 74 अनुज्ञप्ति स्थलों पर भंडारित लगभग तीन करोड़ सीएफटी यानी कुल दस करोड़ सीएफटी बालू से ही बिक्री का काम किया जायेगा. जानकारी के अनुसार जिले में 81 नदी घाटों से खनन का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि आपूर्ति के आधार के अनुसार दस करोड़ सीएफटी बालू पर्याप्त है.