Advertisement
पटना सिटी : गांधी सेतु से किशोर ने गंगा में लगायी छलांग
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 45 व 46 के बीच में सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे 16 वर्षीय किशोर ने छलांग लगा दिया. सूचना मिलने के उपरांत उफनती गंगा में एसडीआरएफ के जवानों ने सर्च आॅपरेशन चलाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. एसडीआरएफ के अशोक कुमार राय […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 45 व 46 के बीच में सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे 16 वर्षीय किशोर ने छलांग लगा दिया. सूचना मिलने के उपरांत उफनती गंगा में एसडीआरएफ के जवानों ने सर्च आॅपरेशन चलाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
एसडीआरएफ के अशोक कुमार राय ने बताया कि मंगलवार को फिर सर्च आॅपरेशन चलाया जायेगा. घटना के संबंध में एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि हाजीपुर के सराय वैशाली निवासी राजेश कुमार का 16 वर्षीय पुत्र चंद्र विनय कोचिंग जाने के बहाने घर से बैग निकला था. इसके बाद उसने गांधी सेतु से छलांग लगा दी. हालांकि बैग को सेतु पर ही छोड़ दिया, जिससे उसकी पहचान हो सकी.
हालांकि, तट पर मौजूद नाविकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पायी. इसी बीच पुलिस को मिली सूचना के बाद बैग में मिले कागाजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन थाना पहुंचे,जहां बैग सौंप दिया गया. वहीं छलांग लगाये किशोर की तलाश में एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया. एएसपी ने बताया कि किस वजह से उसने घटना को अंजाम दिया, यह स्पष्ट नहीं है. परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं.
परिजनों ने बताया कि वह राजेंद्र नगर के आसपास में स्थित घर पर कोचिंग करने की बात कह कर निकला था. थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को भी शव की तलाशी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement