28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खराब हुई कोबाल्ट मशीन कैंसर मरीजों को परेशानी

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोबाल्ट मशीन खराब होने से मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मशीन दो दिनों से खराब है. इस मशीन का उपयोग कैंसर के मरीजों की सेंकाई के लिए होता है. मशीन खराब होने से मरीज परेशान हैं. जानकारों की मानें तो कोबाल्ट मशीन पहली बार खराब नहीं […]

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोबाल्ट मशीन खराब होने से मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मशीन दो दिनों से खराब है. इस मशीन का उपयोग कैंसर के मरीजों की सेंकाई के लिए होता है. मशीन खराब होने से मरीज परेशान हैं.
जानकारों की मानें तो कोबाल्ट मशीन पहली बार खराब नहीं हुई है, बल्कि बार-बार खराब हो जा रही है. इधर मशीन खराब होने से दलालों का कब्जा कैंसर रोग विभाग में दिखने लगा है. दलाल मरीज को झांसा देकर निजी अस्पताल में बेहतर इलाज का दावा कर रहे हैं.
कहीं जान-बूझ कर तो नहीं खराब की जा रही मशीन
अस्पताल सूत्रों की मानें तो संस्थान के कुछ कर्मचारी ही जान कर मशीन खराब कर दे रहे हैं. पिछले एक साल के दौरान तीन से चार बार मशीन खराब हो चुकी है. यह स्थिति तब है जब संस्थान में कैंसर सेकाई के लिए मरीजों से रुपये ली जाती है. सैकड़ों ऐसे मरीज हैं जो रुपये जमा किये हैं और सेकाईं के लिए इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अस्पताल के निदेशक डॉ एनआर विश्वास का कहना है कि क्षेत्रीय कैंसर संस्थान बनने जा रहा है, नये संस्थान में कैंसर सेकाईं सहित आधुनिक इलाज मरीजों को किया जायेगा. मशीन एक से दो दिन के अंदर बन जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें