17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी :कदाचार करने से रोकने पर शिक्षक व कर्मी से भिड़े परीक्षार्थी

मसौढ़ी : स्थानीय डीएन कॉलेज में संचालित स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा में मोबाइल से कदाचार करने पर रोकने पर शनिवार को परीक्षार्थी कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों से भिड़ गये. जब उन्हें पुलिस के सहयोग से कॉलेज के बाहर निकाला गया तो उन्होने कॉलेज के गेट पर रोड़ेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक […]

मसौढ़ी : स्थानीय डीएन कॉलेज में संचालित स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा में मोबाइल से कदाचार करने पर रोकने पर शनिवार को परीक्षार्थी कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों से भिड़ गये. जब उन्हें पुलिस के सहयोग से कॉलेज के बाहर निकाला गया तो उन्होने कॉलेज के गेट पर रोड़ेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक परीक्षार्थी को पकड़ लिया. हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह स्थानीय डीएन कॉलेज में पहली पाली में रसायन शास्त्र (सब्सिडरी) की परीक्षा हो रही थी. इस दौरान कुछ परीक्षार्थी मोबाइल से कदाचार करने का प्रयास करने लगे. इस करण वीक्षक ने उनका मोबाइल छीन लिया और परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें उनका मोबाइल दे दिया. इससे आक्रोशित परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से निकलते वक्त गेट पर पुलिस से उलझ गये.
उनका साथ अन्य परीक्षर्थियों ने दिया. परीक्षार्थी कॉलेज कार्यालय के पास पहुंच हंगामा करने लगे और शिक्षकों व कर्मियों से भिड़ गये. शिक्षकों व कर्मियों ने पुलिस के सहयोग से उन्हे कॉलेज परिसर से बाहर निकाला तो वे फिर एकजुट हो कॉलेज के गेट को पीटने लगे. बाद में उन्हें पुलिसकर्मयों के सहयोग से वहां से खदेड़ दिया गया.
इसके बाद वे मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट के प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये और वहीं से रोड़ेबाजी करने लगे. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इधर, सूचना पाकर मौके पर थाना से पहुंचे काफी संख्या में जवानों ने परीक्षार्थियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने एक परीक्षार्थी को पकड़ लिया, जिसे बाद में पीआर पर छोड़ दिया गया.
इधर, कॉलेज के प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया परीक्षार्थी स्‍नातक पार्ट-1 का परीक्षार्थी था और वह अपना प्रवेशपत्र लेने कॉलेज आया था. वह हंगामा करनेवाले परीक्षार्थियों में शामिल नहीं था. इस कारण उसे बाद में पीआर पर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें