Advertisement
पटना : निगम सफाईकर्मियों को भी मिलेगा इएसआइ का लाभ
पटना : पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों को बीमा हित का लाभ मिलेगा. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) ने सफाईकर्मियों को बीमा हित लाभ दिलाने का बीड़ा उठाया है. इएसआइसी का मानना है कि समाज में सफाईकर्मियों को अब तक वह सामाजिक हित लाभ नहीं मिल पाया है, जो उन्हें मिलना चाहिए था. आये दिन […]
पटना : पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों को बीमा हित का लाभ मिलेगा. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) ने सफाईकर्मियों को बीमा हित लाभ दिलाने का बीड़ा उठाया है. इएसआइसी का मानना है कि समाज में सफाईकर्मियों को अब तक वह सामाजिक हित लाभ नहीं मिल पाया है, जो उन्हें मिलना चाहिए था. आये दिन नाले की सफाई करने के दौरान सफाईकर्मियों की मौत हो जाती है, तो उन्हें सरकारी स्तर पर उनके परिवार के सदस्यों को वह लाभ नहीं मिल पाता है, जो अन्य सरकारी या निजी संस्थानों में काम करने वाले को मिलता है.
लेकिन, अब इएसाआइसी ने पटना नगर निगम समेत नगरपालिका तथा नगर पर्षद में आकस्मिक व संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए इएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक ने पटना नगर निगम प्रशासक को पत्र लिखकर जल्द से उनका निबंधन कराने को कहा है.
मिली जानकारी के अनुसार श्रम संसाधन विभाग ने 31 मई, 2019 को नगर निगम पर इएसआइ योजना लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है.
इससे उन 16 जिलों में, जहां अभी इएसआइ योजना लागू है, वहां प्रदेश के नगर निगम जहां 10 या अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं पर इएसआइ योजना लागू हो गयी है. नगर निगम में आकस्मिक व संविदा कर्मचारी इएसआइ योजना में शामिल होने पर उन्हें सामाजिक सुरक्षा के सभी लाभ मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement