Advertisement
पटना : जदयू नेता मो सलाम का निधन, सीएम ने जताया शोक
राज्य खाद्य आयोग और जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे पार्थिव शरीर आज पटना पहुंचेगा मुंगेर के मूल निवासी थे पटना : राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष और जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सलाम का लंबी बीमारी के बाद इलाज के दौरान बुधवार को नयी दिल्ली में निधन हो गया. वे लंबे समय से […]
राज्य खाद्य आयोग और जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे
पार्थिव शरीर आज पटना पहुंचेगा
मुंगेर के मूल निवासी थे
पटना : राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष और जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सलाम का लंबी बीमारी के बाद इलाज के दौरान बुधवार को नयी दिल्ली में निधन हो गया. वे लंबे समय से गुर्दा रोग से ग्रस्त थे. उनके निधन की सूचना के बाद उनके सम्मान में पटना में पार्टी कार्यालय बंद किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मो सलाम समता पार्टी के समय से ही जुड़े हुए थे. वे एक कुशल राजनेता के साथ ही कर्मठ, जुझारू और सरल हृदय व्यक्ति थे.
अल्पसंख्यक समाज में उनका बड़ा ही आदर और सम्मान था. उनके निधन से न केवल सामाजिक,बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों व प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह ने भी मो सलाम के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
उन्होंने कहा मो सलाम संघर्ष के दिनों के जदयू के साथी रहे थे. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभायी थी. राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुंगेर के मूल निवासी मो सलाम का जाना उनकी निजी क्षति है. वे जीवन भर कार्यकर्ताओं के आदर्श रहे.
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. मो सलाम का पार्थिव शरीर गुरुवार को पटना पहुंचेगा और सुबह 10 बजे अंतिम दर्शन के लिए पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय लाया जायेगा. उनके निधन पर पार्टी के सांसद राजीव रंजन सिंह ‘ललन’,राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, पार्टी के विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक, शैलेश कुमार और अशोक चौधरी, विधान पार्षद और छात्र जदयू प्रभारी डाॅ रणवीर नंदन, पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, डाॅ नवीन कुमार आर्य, राज्, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, अनिल कुमार व परमहंस कुमार, चंदन कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह व मृत्युंजय कुमार सिंह ने भी शोक व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement