Advertisement
पटना : बैंक प्रबंधक सहित पांच पर आरोपपत्र दाखिल
पटना : करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में सोमवार को सीबीआइ ने सूरत के बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधन मो सरफरजुद्दीन समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. आरोपपत्र पटना सीबीआइ के विशेष मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गुंजन की अदालत में दाखिल किया गया. वहीं पीसी एक्ट लगे होने के कारण मामले को […]
पटना : करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में सोमवार को सीबीआइ ने सूरत के बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधन मो सरफरजुद्दीन समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. आरोपपत्र पटना सीबीआइ के विशेष मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गुंजन की अदालत में दाखिल किया गया.
वहीं पीसी एक्ट लगे होने के कारण मामले को सीबीआइ दो के विशेष जज अजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में स्थांतरित कर दिया गया. आरोपपत्र दाखिल करते समय सीबीआइ ने बताया कि वर्ष 2016 के 22 दिसंबर को दर्ज किया गया था.
सीबीआइ अब तक 28 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है : इसके बाद जांच में पाया गया कि अभियुक्तों ने जाली कागजात तैयार कर विभिन्न तिथियों में सरकारी राशि को फर्जी तरीके से निकासी चेक के माध्यम से की थी.
इसमेें सृजन के पदाधिकारियों के सहयोग से एक करोड़ 77 लाख 52 हजार रुपये से अधिक पैसे का बंदरबांट किया गया था. अब सीबीआइ के आरोपपत्र में मो सरफरजुद्दीन के अलावा
बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी अतुल रमन, सृजन महिलाविकास सहयोग समिति की प्रबंधक सरिता झा, चेयरमैन शुभ लक्ष्मी व सृजन की सेक्रेटरी स्व मनोरमा देवी शामिल हैं. गौरतलब है कि सीबीआइ सृजन के अब तक कुल दस मामलों में 28 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है. वर्तमान में 17 अभियुक्त जेल में बंद हैं. इसमें कुछ मामलों में सुनवाई आरोप गठन के लिए लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement