Advertisement
पटना : विस्थापित करने के विरोध में सड़क पर उतरे सब्जी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
30 सालों से कारोबार कर रहे हैं दुकानदार पटना : राजेंद्र नगर सब्जी दुकानदारों ने प्रशासन द्वारा विस्थापित करने के विरोध में सोमवार को हरियाली सब्जी मार्केट दुकानदार संघ के तत्वावधान में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में 200 से अधिक सब्जी दुकानदारों ने भाग लिया. इसमें बड़ी संख्या में महिला सब्जी दुकानदार शामिल थीं. हरियाली […]
30 सालों से कारोबार कर रहे हैं दुकानदार
पटना : राजेंद्र नगर सब्जी दुकानदारों ने प्रशासन द्वारा विस्थापित करने के विरोध में सोमवार को हरियाली सब्जी मार्केट दुकानदार संघ के तत्वावधान में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में 200 से अधिक सब्जी दुकानदारों ने भाग लिया. इसमें बड़ी संख्या में महिला सब्जी दुकानदार शामिल थीं.
हरियाली सब्जी मार्केट दुकानदार संघ के अध्यक्ष किशोरी दास ने बताया कि सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अतिक्रमण के नाम पर दो सौ से अधिक सब्जी दुकानदारों को राजेंद्र नगर ऊपरी पुल के नीचे अवस्थित सब्जी मार्केट के दुकानदारों को हाई कोर्ट के नाम स हटाया जा रहा है.
इसके कारण दुकानदारों के समक्ष संकट पैदा हो गया है. उन्होंने बताया कि यहां के दुकानदार 30 सालों से अपना कारोबार कर रहे है. सरकार ने कानूनी रूप से 216 लोगों को जगह आवंटित किया है. हटाने से पूर्व किसी तरह का नोटिस भी सरकार की ओर से नहीं दिया गया है. संघ की मांग है कि विस्थापित करने से पहले मलाही पकड़ी (नाला)के पास जगह आवंटित सरकार करें.
जब तक दुकानदारों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा : अधिवक्ता बसंत कुमार चौधरी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सब्जी दुकानदारों को विस्थापित करने के पूर्व उन्हें जगह मुहैया करने तथा वेंडर जाने के निर्माण में अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक दुकानदारों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा. सभा को सत्येंद्र कुमार सिंह, गजेंद्र मांझी आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement