27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजेंद्र नगर पुल के नीचे से हटेगी सब्जी मंडी

216 दुकानदारों को बसाने के लिए जगह की हो रही तलाश पटना : राजेंद्र नगर पुल के नीचे ओल्ड बाइपास रोड से लेकर कंकड़बाग चौराहा तक सब्जी मंडी सजती है. खासकर, शाम में मंडी में सब्जी विक्रेताओं की संख्या बढ़ जाती है, जिससे यातायात बाधित हो जाती है. इन विक्रेताओं की ओर से पुल के […]

216 दुकानदारों को बसाने के लिए जगह की हो रही तलाश
पटना : राजेंद्र नगर पुल के नीचे ओल्ड बाइपास रोड से लेकर कंकड़बाग चौराहा तक सब्जी मंडी सजती है. खासकर, शाम में मंडी में सब्जी विक्रेताओं की संख्या बढ़ जाती है, जिससे यातायात बाधित हो जाती है.
इन विक्रेताओं की ओर से पुल के नीचे अस्थायी निर्माण भी कर लिया गया हैं, जिससे कंकड़बाग अंचल की टीम समय-समय में अतिक्रमण अभियान चला कर ध्वस्त भी करती रही है. अब हाइकोर्ट के निर्देश पर निगम प्रशासन पुल के नीचे से सब्जीमंडी हटाने की कार्ययोजना तैयार कर लिया है. इस मंडी के विक्रेताओं को दूसरे जगह दी जायेगी. इसको लेकर स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
216 दुकानदारों को किया गया चिह्नित
हाइकोर्ट ने जिला व निगम प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि राजेंद्र नगर पुल के नीचे अतिक्रमणकारियों को शीघ्र हटाये. हाइकोर्ट के निर्देश पर जिला व निगम प्रशासन ने सब्जीमंडी के दुकानदारों को हटने की नोटिस दे दी है. साथ ही सर्वे के माध्यम से एक-एक दुकानदारों को चिह्नित किया है, ताकि, इन दुकानदारों को किसी दूसरे जगह शिफ्ट किया जा सके. सर्वे के अनुसार मंडी में 216 दुकानदार है.
जगह तलाश रहा निगम
सब्जी मंडी के दुकानदारों को रोजी-रोटी की संकट नहीं गहराये. इसको लेकर निगम प्रशासन ने राजेंद्र नगर पुल के आसपास जगह तलाश रहा है. इस दौरान निगम प्रशासन को बिहार राज्य आवास बोर्ड की आवासीय कॉलोनी में खाली जगह चिह्नित किया है. लेकिन, इस भूखंड पर बोर्ड व विभाग से सहमति नहीं बनी है. पुल के नीचे से सब्जीमंडी हटना है.
राजेंद्र नगर पुल के नीचे के सभी दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस दिया गया है. दो-चार दिनों में खाली कराने की कार्रवाई की जायेगी.
-कुमारी अनुपम, सदर एसडीओ, पटना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें