18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मौर्यालोक परिसर में 12 कियोस्क ध्वस्त

बिना किसी विरोध के पूरी हो गयी नगर निगम की कार्रवाई पटना : मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बने कियोस्क के ऊपर रविवार को नगर निगम का बुलडोजर चला. निगम की टीम ने परिसर में बने 13 में से 12 कियोस्क को ध्वस्त कर दिया. निगम की टीम 12 बजे मौर्यालोक परिसर पहुंची. लेकिन, पुलिस बल […]

बिना किसी विरोध के पूरी हो गयी नगर निगम की कार्रवाई
पटना : मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बने कियोस्क के ऊपर रविवार को नगर निगम का बुलडोजर चला. निगम की टीम ने परिसर में बने 13 में से 12 कियोस्क को ध्वस्त कर दिया.
निगम की टीम 12 बजे मौर्यालोक परिसर पहुंची. लेकिन, पुलिस बल नहीं मिलने की वजह से अभियान 3:00 बजे से चलाया गया. निगम के आलाधिकारियों, स्थानीय थाना व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल होने की वजह से किसी तरह का कोई विरोध नहीं किया गया.
लीज अवधि होने के बावजूद तोड़ा गया कियोस्क : मौर्यालोक परिसर में 13 कियोस्क आवंटियों को नोटिस दिया गया था. इसमें दो आवंटियों की लीज अवधि 2022 तक थी. साथ ही एक आवंटी का मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. लेकिन, निगम की टीम ने लीज अवधि होने के बावजूद दोनों आवंटियों के कियोस्क को
भी ध्वस्त कर दिया. हालांकि, हाइकोर्ट में मामला होने की वजह से एक कियोस्क को छोड़ दिया गया है. कियोस्क आवंटी अरुण कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में नवीनीकरण किया गया. इसके बाद से अब तक निगम को लाभांश व यूजर चार्ज के रूम में 11 लाख से अधिक रुपया जमा किया है. लीज अवधि होने के बावजूद बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है.
टीम पहुंची तो कियोस्क से हटाने लगे सामान
भू-संपदा पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता ललन सिंह व अविनाश कुमार सिंह पहुंचे.
कियोस्क टूटने की आशंका को देखते हुए आवंटी दुकान खोले भी नहीं रहे और न ही किसी कियोस्क के सामने ग्राहक बैठे थे.खाली कियोस्क को तोड़ना शुरू किया गया, तो आवंटी आनन-फानन में कियोस्क से समान हटाने लगे. जैसे-जैसे सामान हटाया जा रहा था, वैसे-वैसे निगम के बुलडोजर कियोस्क को ध्वस्त करने लगा.
लीज अवधि हो गयी थी समाप्त भू-संपदा पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के मुख्य बिल्डिंग के सेट बैंक में कियोस्क बनाया गया है, जो बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार अवैध निर्माण है.
साथ ही आवंटियों के लीज अवधि भी समाप्त हो गये हैं. जिनका लीज अवधि बचा हुआ था, वह लीज-डीड की सेवाशर्तों का उल्लंघन कर रहा था. आवंटियों को एक सप्ताह का समय दिया गया था. लेकिन, आवंटी ने कियोस्क को खाली नहीं किया, तो निगम की टीम ने ध्वस्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें