मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन के उत्तरी छोर पर अवैध समपार फाटक के पास शुक्रवार की सुबह 2487 अप जोगबनी- आनंद विहार (सीमांचल) एक्सप्रेस ने एक जीप को टक्कर मार दी. जीप के परखच्चे उड़ गये. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
Advertisement
सीमांचल एक्सप्रेस के धक्के से जीप के उड़े
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन के उत्तरी छोर पर अवैध समपार फाटक के पास शुक्रवार की सुबह 2487 अप जोगबनी- आनंद विहार (सीमांचल) एक्सप्रेस ने एक जीप को टक्कर मार दी. जीप के परखच्चे उड़ गये. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बाद में जीप को ग्रामीणों […]
बाद में जीप को ग्रामीणों ने खींचकर वहां से हटाया. इधर, सूचना पाकर मौके पर तारेगना जीआरपी व जहानाबाद आरपीएफ पहुंची और मामले की छानबीन की. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह धनरूआ थाना के नदवां बाजार से यात्रियों को लेकर जीप मसौढ़ी थाना के चपौर की ओर जा रही थी. इसी बीच नदवां स्टेशन के उत्तरी छोर के पास स्थित अवैध समपार फाटक पर जीप अप रेलवे ट्रैक में फंस गयी.
उधर, पटना की ओर से तेज रफ्तार से आ रही परिवर्तित मार्ग से परिचालित हो रही आनंद विहार एक्सप्रेस के हॉर्न की आवाज सुन जीप में सवार यात्री और चालक उतर कर भाग निकले. जीप को ट्रैक में फंसा देख जोगबनी- आनंद बिहार एक्सप्रेस के चालक ने भी किसी तरह ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. हालांकि ट्रेन तो नहीं रुक सकी, लेकिन उसकी गति कुछ कम जरूर हो गयी.इसके बाबजूद जोगबनी- आनंद विहार एक्सप्रेस की टक्कर से जीप के परखचे उड़ गये. जीप उड़कर डाउन ट्रैक के पास चली गयी.
इस कारण जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस करीब दो मिनट नदवां स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में यात्रियों ने जीप को ट्रैक से किसी प्रकार हटाया. उधर, सूचना पाकर मौके पर तारेगना जीआरपी व आरपीएफ पहुंची. इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त जीप के नंबर के आधार पर जीप मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि उक्त अवैध समपार फाटक से दिन भर दर्जनों वाहन व पैदल लोग गुजरते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
साल भर के भीतर पूर्व में दो बार समपार फाटक के पास फंसे हैं वाहन
पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन के उत्तरी छोर के पास स्थित अवैध समपार फाटक के पास एक साल के भीतर में दो बार वाहन पूर्व में भी फंसे हैं. करीब साल भर पहले उक्त अवैध समपार फाटक के पास ट्रैक पर एक ट्रक फंस गया था और घंटों इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था. इधर करीब छह माह पूर्व भी स्कूली छात्रों को ले जा रही मैजिक गाडी वहां ट्रैक में फंस गयी थी. नदवां स्टेशन पर सवारी गाड़ी के रुक जाने के कारण हादसा होते-होते टल गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement