27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कंकड़बाग में कोचिंग में हंगामा और तोड़फोड़

पटना : कंकड़बाग इलाके से 10 जून से लापता चल रही 9वीं की छात्रा देर शाम बरामद कर ली गयी. हालांकि इससे पहले दिन भर उसकी बरामदगी को लेकर उसके परिजनों ने कोचिंग में जम कर हंगामा किया. गुरुवार को छात्रा के परिजन स्थानीय लोगों के साथ कोचिंग सेंटर पहुंचे और जम कर तोड़फोड़ की. […]

पटना : कंकड़बाग इलाके से 10 जून से लापता चल रही 9वीं की छात्रा देर शाम बरामद कर ली गयी. हालांकि इससे पहले दिन भर उसकी बरामदगी को लेकर उसके परिजनों ने कोचिंग में जम कर हंगामा किया. गुरुवार को छात्रा के परिजन स्थानीय लोगों के साथ कोचिंग सेंटर पहुंचे और जम कर तोड़फोड़ की.
परिजनों ने काेचिंग सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके बाद लोगों ने जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए कंकड़बाग मेन रोड काे जाम कर दिया. लेकिन करीब आधे घंटे के अंदर पहुंची पुलिस ने जाम खाली कराया. कंकड़बाग थानेदार का कहना है कि कोचिंग में तोड़फोड़ के मामले में अभी एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी है.
सहपाठी को अपना अटेंडेंस कार्ड देकर चली गयी थी : दरअसल कंकड़बाग एमआइजी की रहने वाली छात्रा कोचिंग गयी थी और वापस नहीं आयी. छानबीन में पता चला कि वह कंकड़बाग के जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती है, वहां पर कार्ड से ऑनलाइन अटेंडेंस होता है.
इस पर छात्रा के घरवाले कोचिंग सेंटर पहुंचे थे, यह जानने के लिए कि जिस दिन छात्रा लापता हुई है, उस दिन कोचिंग में अटेंडेंस था या नहीं. वहां पर पता चला कि छात्रा अपनी एक सहपाठी को अपना अटेंडेंस कार्ड देकर चली गयी थी. उसकी सहेली ने उसका कार्ड लगा कर अटेंडेंस बना दिया था. घरवालों का कहना था कि इतने बड़े कोचिंग संस्थान में सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें