23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नैक मान्यता में चार विवि की उपलब्धि असंतोषजनक

राजभवन में सभी विवि के नैक समन्वयकों की बैठक पटना : राजभवन सभा कक्ष में सभी विश्वविद्यालयों के सभी नैक समन्वयकों की समीक्षा बैठक हुयी.समीक्षा में नैक मान्यता की प्रगति में चार विश्वविद्यालय कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय , बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, पूर्णिया विश्वविद्यालय व मुंगेर विश्वविद्यालय की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाया गया है. […]

राजभवन में सभी विवि के नैक समन्वयकों की बैठक
पटना : राजभवन सभा कक्ष में सभी विश्वविद्यालयों के सभी नैक समन्वयकों की समीक्षा बैठक हुयी.समीक्षा में नैक मान्यता की प्रगति में चार विश्वविद्यालय कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय , बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, पूर्णिया विश्वविद्यालय व मुंगेर विश्वविद्यालय की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाया गया है. वहीं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की उपलब्धि संतोषजनक पाया गया. समीक्षा बैठक में अपर सचिव विजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी अहमद महमूद सहित राज्यपाल सचिवालय के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
(समीक्षा में पाया गया कि तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत कुल 12 अंगीभूत महाविद्यालय में छह अंगीभूत महाविद्यालय ने अपना आइआइक्यूए व एसएसआर दाखिल कर दिया है. अब नैक टीम के दौरे की प्रतीक्षा की जा रही है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 43 अंगीभूत महाविद्यालय में 28 को नैक प्रत्ययन प्राप्त हो चुका है. शेष 15 अंगीभूत महाविद्यालय ने अपना आइआइक्यूए दाखिल कर दिया है. आठ ने अपना एसएसआर भी दाखिल कर दिया है. (कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय के 31 अंगीभूत महाविद्यालय में मात्र तीन ही नैक प्रत्ययन प्राप्त है. पांच ने ही अपना एसएसआर दाखिल किया है. पूर्णिय व मुंगेर विश्वविद्यालय के क्रमश: 13 व 17 अंगीभूत महाविद्यालयों में मात्र दो-दो का ही नैक प्रत्ययन हुआ है. सभी नैक समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि डेढ़ माह के भीतर सभी महाविद्यालयों से अपना एसएसआर दाखिल कराना सुनिश्चित करेें.
पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति लाल जी टंडन गुरुवार को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा भी शामिल होंगे.
बैठक में शिक्षा, वित्त व गृह आदि विभागों के वरीय अधिकारी भी रहेंगे. कल होनेवाली बैठक में सभी कुलपति अपने-अपने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, समस्याओं व उनके निराकरण के सुझावों के संदर्भ में 10-10 मिनट का पावर प्रजेंटेशन देंगे. कुलपति को यह बताना होगा कि पद पर नियुक्ति के बाद उनके द्वारा क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की गयी. बैठक में एकेडमिक कैलेंडर के अनुपालन व लंबित परीक्षाओं के संचालन तथा एकेडमिक सत्र 2019 के दौरान ऑनलाइन एडमिशन की व्यवस्था की समीक्षा होगी.
साथ ही नैक प्रत्ययन व यूएमआइएस के कार्यान्वयन के संदर्भ में विश्वविद्यालयों की उपलब्धियों की भी समीक्षा होगी. विश्वविद्यालयों को राज्य सरकार व केंद्रीय संगठनों द्वारा प्राप्त होनेवाले अनुदानों की व्यय स्थिति, गेस्ट फैकेल्टी की नियुक्ति प्रयोगशाला व पुस्तकालयों आदि के सुदृढ़ीकरण आदि मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें